Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBihar Exam Guidelines No Shoes Mobile Jammers Strict Surveillance

परीक्षा शुरू होने से पहले शौचालय का भी करें निरीक्षण : डीएम

बिहार में 11 मई को परिचारी पद की परीक्षा होगी। 7406 अभ्यर्थियों को जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे और मोबाइल नेटवर्क बंद रहेगा। दृष्टिहीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 8 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा शुरू होने से पहले शौचालय का भी करें निरीक्षण : डीएम

जूता पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों को रोका जाए परीक्षा के दौरान वीक्षकों को चाय-पानी देने वालों पर भी रखें नजर परीक्षा सेंटरों पर लगाया जाएगा जैमर, बंद रहेगा मोबाइल नेटवर्क बक्सर, हमारे संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की देखरेख में परिचारी पद के लिए जिले के 13 सेंटरों पर आगामी 11 मई को परीक्षा होगी। जिले के 7406 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आयेगें। इसमें कुल पदों की संख्या करीब 350 है। सीटों की संख्या कम और अभ्यर्थी अधिक होने पर कदाचार की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। परंतु इसे सर्तकता से रोका जा सकता है।

उक्त बातें डीएम अंशुल अग्रवाल ने परीक्षा की बिफ्रिंग के दौरान कहीं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले सभी वीक्षक, केंद्राधीक्षक व पुलिस बल के जवान सेंटर पर पहुंच जायेगें। परीक्षा केंद्र के शौचालय, बेंच डेस्क की अच्छी तरह से जांच कर लें। शातिर अभ्यर्थी इसमें पूर्व को कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तो नहीं छुपा कर रखें है। जिसका फायदा वह परीक्षा के दौरान उठाये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर परीक्षा सेंटर पर चाय, पानी व नाश्ता के लिए बाहर से किसी प्राइवेट एजेंसी को हायर किया जाता है। यह आसानी से परीक्षा केंद्र के अंदर जा जाते है। इनकी भी जांच के बाद प्रवेश करने दिया जाए। उनपर भी कड़ी नजर रखी जाए। वहीं यह भी बताया गया कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले सेंटर पर जैमर काम करना शुरू कर देगा। ऐसे में मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से बंद रहेगा। कई बार ऐसा भी होता है जब किसी कंपनी का नेटवर्क कार्य करना बंद नहीं करता है। इस परिस्थिति से निपटने के लिए सभी को इस बात की निगरानी करनी है कि यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई देता है या उसके पास कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। तब उसकी तत्काल जांच पड़ताल करें। इसमें किसी तरह की कोई कोताहीं नहीं की जाए। बिफ्रिंग के दौरान डीएम ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर सेंटर में प्रवेश करना है। यदि कोई जूता पहनकर आता है। वह अभ्यर्थी सेंटर से बाहर जूता उतार देगा। दृष्टिहीन दिव्यांग को मिलेगा अतिरिक्त समय : इस दौरान डीएम ने बताया कि यदि दृष्टिहीन दिव्यांग परीक्षा में सम्मिलित होते है। ऐसे अभ्यर्थी को अतिरिक्त चालीस मिनट का समय दिया जाएगा। इनकी उत्तर पुस्तिका लिखने वाले राइटर कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी लेने के लिए लेडीज पर्यवेक्षिका की तैनाती हर सेंटर पर की जाएगी। इसके साथ ही 20 स्टैटिक दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। आठ पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाने एवं समुचित मार्गदर्शन हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर हेल्पलाइन काउंटर बनाया जाएगा। सुबह नौ बजे से करना है प्रवेश : इस दौरान एसपी शुभम आर्य ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ से लेकर 11 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद यदि कोई अभ्यर्थी प्रवेश करने का प्रयास करता है। उसे प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा करने के लिए तीन स्तर पर तलाशी ली जाएगी। परीक्षा के दौरान यदि किसी परीक्षा की तबियत खराब होती है। वह परीक्षा छोड़कर जाना चाहता है। तब उसे प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट जमा करना होगा। साथ ही लिखित रूप से देने के बाद ही उसे परीक्षा केंद्र से बाहर जाने दिया जाएगा। एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी की संख्या के अनुरूप बेंच-डेस्क आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करायेंगे। परीक्षार्थियों की सिटिंग व्यवस्था तथा सीट प्लानिंग की सूची परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर तथा प्रत्येक परीक्षा कक्ष के बाहर प्रदर्शित करायेंगे। अभ्यर्थी को अपनी पहचान के लिए एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र साथ लेकर उपस्थित होना है। इसके अतिरिक्त कोई कागजात या कलम लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर सीट जमा करने के बाद ही बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी। कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जायेगा। परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा। इस मौके पर जिले के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें