जिला हामियों पैथिक संघ ने हनिमैन का मनाया 270वां जयंती
डुमरांव में बिहार राज्य होमियोंपैथक संघ ने फ्रैडरिक सैमुअल हैनिमैन का 270वां जन्मदिवस मनाया। समारोह की अध्यक्षता डा. एस के ओझा ने की। प्रो. कामता लाल ने होमियोपैथी के लाभों पर बात की। डा. ओझा ने...

डुमरांव, निज संवाददाता। बिहार राज्य होमियोंपैथक संघ बक्सर ने डुमरांव में इसके जन्मदाता फ्रैडरिक सैमुअल हैनिमैन का 270वां जन्मदिवस मनाया हरिजजी हाता स्थिति एक क्लीनिक में मनाया गया। सर्व प्रथाम मंचासीन अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। समारोह की अध्यक्ष्ता डा. एस के ओझा व संचालन डा. बीएल प्रवीण ने किया। मौके पर उपस्थित प्रो. कामता लाल ने कहा की हमने लगभग दस वर्षों से अंग्रेजी दवाओं का परित्याग कर होमियोपैथी को अपनाया है, जिसका अच्छा परिणाम मिला है। वहीं डा. एस के ओझा ने कहा कि होमियोंपैथिक माइंड टेक्निक के विशेषताओं के विषय में विस्तार से बताया फिर डेमों कर उपस्थित लोगों को दिखाया भी गया। मौके पर डा. कुलभुषण, डा. शौकत अली, डा. हरेन्द्र सिंह, डा. एस के सिंह, डा. मोम्मद कुर्बान, राज पांडेय सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।