Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरBihar By-Election Results CPI ML District Committee Meeting Analyzes Jharkhand Elections and Future Strategies

संविधान ग्रहण की 75 वीं वर्षगांठ पर माले निकालेगा मार्च

भाकपा माले की जिला कमेटी की एकदिवसीय बैठक डुमरांव में हुई। नेताओं ने झारखंड चुनाव और बिहार उपचुनाव परिणामों पर चर्चा की। माले विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने मोदी सरकार पर संविधान के अधिकारों में कटौती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 24 Nov 2024 08:07 PM
share Share

विमर्श माले कार्यालय में आयोजित हुई जिला कमिटी की एकदिवसीय बैठक झारखंड चुनाव व बिहार उपचुनाव परिणाम पर नेताओं ने किया मंथन डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। भाकपा माले के जिला कमेटी की एकदिवसीय बैठक डुमरांव स्थित भाकपा माले कार्यालय में हुई। जिसमें संविधान मार्च निकालने के साथ उपचुनाव परिणाम पर मंथन हुआ। जिला कमेटी का मानना है कि झारखंड ने भाजपा के नफरती एजेंडा को पूरी तरह खारिज कर दिया है। इंडिया गठबंधन की जीत ऐतिहासिक है। माले ने निरसा व सिंदरी सीट पर जीत हासिल की है। बैठक में बोलते हुए डुमरांव के माले विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार हर स्तर पर बाबा साहेब निर्मित संविधान प्रदत्त अधिकारों में कटौती कर रही है। आजाद भारत में संविधान को खत्म करने की साज़िश के साथ मोदी सरकार ने मजदूरों-कर्मचारियों के अधिकारों में कटौती के लिए कानून बनाया है। किसानों की रक्षा में बने कानूनों को संशोधित कर कंपनियों के फायदा के लिए काम किया गया है। लोकसभा चुनाव में संविधान बचाओ एक बड़ा मुद्दा बना और मोदी सरकार बहुमत के आंकड़े से बहुत नीचे चली गई। जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि इस 26 नवंबर को संविधान को अनुगृहित करने की 75 वीं वर्षगांठ है। संविधान की प्रस्तावना को प्रदर्शित करते हुए तिरंगे के साथ भाकपा-माले इस अवसर पर संविधान मार्च का आयोजन करेगी। डुमरांव में 26 नवंबर को दिन के 11 बजे महरौरा स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर जुटान होगा इसके बाद वहीं से मार्च शुरु होगा, जो शहीद गेट पर खत्म होगा। संविधान को कमजोर करने की भाजपा की मंशा को भाकपा माले कभी सफल नहीं होने देगी। बैठक में भदेसर साह , सत्यनारायण पासवान, जगनारायण शर्मा, खेग्रामस जिला सचिव नारायण दास, किसान महासभा के जिला सचिव रामदेव सिंह, ऐपवा नेता रेखा देवी, संध्या पाल, माले के प्रखंड सचिव हरेंद्र राम, कन्हैया पासवान, धर्मेंद्र सिंह, ओम प्रकाश व ललन प्रसाद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें