Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBDO Reviews Panchayati Raj Implementation Focus on Schemes and Timely Execution

पैडल रिक्शा और ई रिक्शा की मरम्मत कराने पर दिया जोर

बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने पंचायत राज विभाग की समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में पैडल रिक्शा, ई रिक्शा, और कचरा उठाव जैसी योजनाओं की चर्चा की गई। बीडीओ ने समय पर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 7 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on

कई निर्णय बीडीओ ने किया पंचायती राज विभाग की कार्यों की समीक्षा षष्ठम व 15 वीं वित्त योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं गति केसठ, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, पंचायत लेखापाल, कार्यपालक सहायक व लेखा सहायक ने भाग लिया। इस दौरान पंचायतों में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें पैडल रिक्शा, ई रिक्शा की मरम्मत, घर-घर कचरा उठाव, सामुदायिक स्वच्छता परिसर की मरम्मत, यूजर चार्ज संग्रहण और पंचायत में चल रही अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई। बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत सचिवों और अन्य अधिकारियों से इन योजनाओं की वर्तमान स्थिति पर जानकारी ली गई। बीडीओ ने कहा कि सभी योजनाओं का समय पर और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। खासकर, पैडल रिक्शा और ई रिक्शा की मरम्मत को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। ताकि, स्वच्छता से संबंधित कार्यों में कोई विघ्न न आए। वहीं, घर-घर कचरा उठाव की प्रक्रिया को और भी बेहतर बनाने की दिशा में भी कदम उठाने की बात कही गई। उन्होंने षष्ठम और 15 वीं वित्त अंतर्गत ली गई योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कहा कि कतिकनार पंचायत में निष्पादन सबसे बेहतर है। जबकि, रामपुर पंचायत का निष्पादन नगण्य है। वहीं, केसठ का निष्पादन सामान्य है। बीडीओ ने केन्द्र व राज्य वित्त योजनाओं से संबंधित भौतिक व वित्तीय प्रतिवेदन हर सप्ताह जमा करने का निर्देश दिया। कहा कि विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें। पंचायत स्तर पर पंचायत कार्यालय को सशक्त बनाने और सभी विभागों के आंकड़ों को पंचायत सचिव संधारित करें। बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को समीक्षा बैठक की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें