Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBCC beat New Five Star Cricket Club by eight wickets

बीसीसी ने न्यू फाइव स्टार क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराया

के मैच में 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाया। इसमें सर्वाधिक स्कोर मोहम्मद मुबारक ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 35 रन बनाया, जबकि तस्लीम ख़ान ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 4...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 26 March 2021 11:10 AM
share Share
Follow Us on

बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददाता

बक्सर जिला क्रिकेट संघ के की ओर आयोजित जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन के मैच में गुरुवार को बक्सर क्रिकेट क्लब और न्यू फाइव स्टार क्रिकेट के बीच खेला गया। न्यू फाइव स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाया। इसमें सर्वाधिक स्कोर मोहम्मद मुबारक ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 35 रन बनाया, जबकि तस्लीम ख़ान ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से कुल 16 रन और मोहम्मद सद्दाम ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से कुल 12 रन बनाया। बक्सर क्रिकेट क्लब की तरफ से सुमित यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किया, जबकि मुकुंद मृदुलकर, विशाल मिश्रा, रणवीर सिंह और आनंद किशोर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर क्रिकेट क्लब ने 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें मुकुंद मृदुलकर ने नाबाद 75 रन बनाया। वहीं विशाल मिश्रा ने चार चौके और दो छक्के की मदद से कुल 36 रन बनाया। न्यू फाइव स्टार क्रिकेट के तरफ से सद्दाम अंसारी को एक विकेट मिला और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस तरह से बक्सर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। मैच में राजीव कमल मिश्रा और चंद्रसेन मिश्रा ने अम्पायरिंग की, जबकि स्कोरर रजनीश कुमार रहे। शुक्रवार को बक्सर क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें