Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsAuction Fiasco 13 Bidders Disappointed as Sairat Auction Delayed in Brahmpur

ब्रह्मपुर में सैरात की नही हो सकी बंदोबस्ती, निराश लौटे आवेदक

ब्रह्मपुर में नगर पंचायत के अंतर्गत सैरात की बंदोबस्ती के लिए 13 लोगों ने एनआर कटवाया। न्यूनतम बोली 7 लाख 64 हजार 750 रुपये थी। पहले दिन की नीलामी नहीं हो सकी, जिससे सभी आवेदक निराश होकर लौट गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 3 March 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
ब्रह्मपुर में सैरात की नही हो सकी बंदोबस्ती, निराश लौटे आवेदक

पहला दिन नीलामी में भाग लेने के लिए 13 लोगों ने कटाया एनआर सात लाख 64 हजार 750 रुपये रखी गई है न्यूनतम बोली ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सैरात की बंदोबस्ती पहले दिन सोमवार को नहीं हो सकी। इसके लिए आवेदन करने वाले आवेदक घंटों कार्यालय में इंतजार करने के बाद निराश वापस लौट गए। अगले वित्तीय वर्ष के सैरात की होने वाली बंदोबस्ती के लिए कुल 13 लोगों ने एनआर कटवाया है। अगले वर्ष अगले वित्तीय वर्ष के लिए नगर पंचायत के क्षेत्र में आने वाले सैरात की बंदोबस्ती के लिए न्यूनतम बोली 7 लाख 64 हजार 750 रुपये रखी गई है। बंदोबस्ती में भाग लेने वाले लोगों ने सुरक्षित न्यूनतम जमा राशि का 25 प्रतिशत यानी 1 लाख 91 हजार 200 रुपये जमा भी किया है। इसके अलावा सभी 13 लोगों ने बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए अलग से 5000 रुपया शुल्क के रूप में भी जमा किया है। सैरात की बंदोबस्ती के लिए नगर पंचायत द्वारा पहली तिथि सोमवार को तय की गई थी। बंदोबस्ती 11:00 बजे नगर पंचायत के सभा कक्ष में होनी थी। समय से पहले सभी 13 दावेदार सभा कक्ष में जमा भी हो गए थे। घंटों इंतजार करने के बाद कार्यालय के कर्मियों द्वारा बताया गया कि आज बंदोबस्ती नहीं होगी। इसके बाद सभी आवेदक निराश होकर वापस लौट गए। उनका कहना था कि कार्यालय द्वारा कोई स्पष्ट अगली तिथि की भी जानकारी नहीं दी गई। इसलिए सैरात बंदोबस्ती की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। एक दर्जन से अधिक दावेदारों द्वारा दावा ठोंके जाने के बाद इसे लेकर नगर पंचायत में काफी गहमागहमी भी बढ़ गई है। जिसके चलते बंदोबस्ती की नीलामी के दौरान एक दूसरे को मात देने के लिए रणनीति भी बनाई जा रही है। ------ बहुत जल्द सशक्त कमेटी की बैठक व उसके सदस्यों की मौजूदगी में सैरात की बंदोबस्ती की जाएगी। इसके लिए तय डेट से पहले सभी दावेदारों को सूचना दी जाएगी। अनिरुद्ध कुमार, ईओ, ब्रह्मपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें