Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरArmed Attack on Shopkeeper in Krishna Brahma Gunshot Leaves Victim Severely Injured

बेखौफ अपराधियों ने बर्तन दुकानदार को मारी गोली

शनिवार की शाम कठार रोड पर दो बाइक सवार अपराधियों ने बर्तन दुकानदार ललन साह पर गोली चला दी। गोली उसके जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 23 Nov 2024 08:39 PM
share Share

डर का माहौल कृष्णाब्रह्म स्थित कठार रोड में शनिवार की देर शाम में घटी घटना जख्मी दुकानदार को अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया इलाज कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार स्थित कठार रोड में शनिवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक बर्तन दुकानदार को गोली मार दी। गोली उसके जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान चक्की गांव निवासी ललन साह (28 वर्ष) पिता शिवजी साह के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर जख्मी को इलाज के लिए फौरन डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर मोके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार चक्की गांव निवासी शिवजी साह का कठार रोड में बर्तन की एक दुकान है। शनिवार की शाम उनका पुत्र ललन साह दुकान पर बैठा हुआ था। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी वहां ग्राहक बनकर आए और ललन से कटोरा दिखाने को बोलने लगे। जब वह कटोरा निकालने के लिए मुड़ा तभी अपराधियों ने उसपर गोली चला दी। गोली युवक के जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फायरिंग की आवाज सुन आस-पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बेखौफ अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर गोलीबारी की घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों में भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया। किसी अनहोनी की आशंका को भांप दुकानदार अचानक अपना-अपना दुकान बंद करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर ओमप्रकाश व कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना का तहकीकात किया। इस दौरान घटनास्थल से दो खोखा एवं पिस्टल का एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। कठार रोड में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें