हजारों लोगों ने लिया चैता और घुड़दौड़ का आनन्द
चौसा में मूरा बाबा स्थल पर वार्षिक पूजा के दौरान भव्य चैता गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कमलेश देहाती और प्रभुनाम तिवारी के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। इसके साथ ही घुड़दौड़ प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें...

चौसा, एक संवाददाता। बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे के किनारे पावर प्लांट के परिसर में स्थित मूरा बाबा स्थल पर शुक्रवार को आयोजित वार्षिक पूजा में दो गोला भव्य चैता गायन प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। मूरा बाबा पूजा समिति के अध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित मेले में बलिया के चैता गायक कमलेश देहाती और सीवान के प्रभुनाम तिवारी के बीच हुई चैता गायन का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमे दूर-दराज से अपने घोड़े के साथ पहुंचकर घुड़सवार ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर मूरा बाबा पूजा समिति से जुड़े धूपन सिंह, सिंहासन चौधरी, शिवदहीन राय, सुदर्शन राजभर, राधाकृष्णन और रामभजन राम सहित कई गणमान्य लोगों के साथ दूरदराज से आकर हजारों लोगों ने चैता गायन, घुड़दौड़ प्रतियोगिता और मेले का आनन्द लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।