Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsAnnual Exams for 31 218 Students in 137 Government Schools from March 10

वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की 10 मार्च से शुरु होगी वार्षिक परीक्षा

डुमरांव में 137 सरकारी और प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के 31,218 छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी और 20 मार्च तक चलेगी। स्कूलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 21 Feb 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की 10 मार्च से शुरु होगी वार्षिक परीक्षा

तैयारी शुरु 137 सरकारी और प्रारंभिक विद्यालयों में परीक्षा आयोजित 31,218 अध्ययनरत छात्र-छात्राएं दो पालियों में देंगे परीक्षा डुमरांव, संवाद सूत्र। सरकारी मध्य और प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी। यह परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी। डुमरांव प्रखंड के 137 विद्यालयों में 31 हजार 218 परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह के 10 बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा एक बजे से तीन बजे तक होगी। वार्षिक परीक्षा को लेकर स्कूलों में स्पेशल क्लास लगनी शुरू हो गयी है। सभी विषयों के पाठ्यक्रमों को पूरा कराया जा रहा है ताकि परीक्षार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिस कक्षा के बच्चों की परीक्षा है, केवल वहीं निर्धारित तिथि को स्कूल आएंगे। परीक्षा कक्ष में बच्चे पेंसिल, रबर, कटर, कलम लेकर आएंगे। बच्चे उस दिन किताब और कॉपी लेकर स्कूल नहीं आएंगे। वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों की सूची पांच मार्च तक विभाग को उपलब्ध कराये जाएंगे। प्रखंड शिक्षा परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार ने बताया के सभी स्कूलों में परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बच्चे समयानुसार परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी 10 मार्च को पहली पाली में वर्ग तीन से आठ के लिए पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान जबकि दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ के लिए विज्ञान, 11 मार्च को पहली पाली में वर्ग तीन से आठ के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी व दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ के लिए संस्कृत, 12 मार्च को पहली पाली में वर्ग तीन से पांच के लिए गणित व दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ के लिए गणित, 17 मार्च को पहली पाली में वर्ग तीन से पांच के लिए ‌हिंदी व उर्दू व दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ के लिए हिंदी व उर्दू, 18 मार्च को पहली पाली में वर्ग तीन से पांच के लिए अंग्रेजी व दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ के लिए अंग्रेजी, 19 मार्च को वर्ग एक व दो के लिए गणित की मौखिक परीक्षा जबकि दूसरी पाली में अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा तथा 20 मार्च को वर्ग एक व दो के लिए हिंदी व उर्दू की मौखिक परीक्षा निर्धारित है। इस संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। परीक्षा को लेकर स्कूलों की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गयी है। मूल्यांकन मूल विद्यालय में ही होगा विभाग की ओर से पांच मार्च से छह मार्च तक सभी प्रखंड मुख्यालय को प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दी जाएगी। आठ मार्च को विद्यालयवार बंडल तैयार कर विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस दौरान उनसे गोपनीयता की शपथ ली जाएगी। उत्तरपुस्तिका की जांच निकट के कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर पर किया जाएगा। वहीं वर्ग एक व दो का मूल्यांकन मूल विद्यालय में होगा। कॉपी जांच 20 मार्च से 26 मार्च तक होगी। 27 मार्च तक रिजल्ट को संधारित किया जाएगा। 29 मार्च को शिक्षक अभिभावक की बैठक कर प्रगति को साझा किया जाएगा। ग्रेड सी, डी व ई लाने वाले बच्चों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। परीक्षा की अवधि में भी मिड डे मील उपलब्ध कराया जाएगा। इसे लेकर प्रखंडों के सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें