Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरAll CHCs will be lashed with a bed containing cylinders

सिलिंडर युक्त बेड से लैश होंगे सभी सीएचसी

क्त बेड के इंतजाम के बाद जिला व अनुमंडल स्तरीय कोविड केयर सेंटरों व अस्पतालों में मरीजों के भार कम हो जाएंगे तथा हल्के ऑक्सीजन के जरूरतमंद रोगियों का उपचार सीएचसी में ही किया जाएगा। कोविड संक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 10 May 2021 11:20 AM
share Share

बक्सर। निज संवाददाता

कोविड-19 से जंग के लिए जिले के सभी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में आठ-आठ बेड की व्यवस्था की जाएगी। सभी बेड ऑक्सीजन से लैश होंगे। इनमें से चार कोविड तथा चार नान कोविड बेड होंगे। सीएचसी में ऑक्सीजन युक्त बेड के इंतजाम के बाद जिला व अनुमंडल स्तरीय कोविड केयर सेंटरों व अस्पतालों में मरीजों के भार कम हो जाएंगे तथा हल्के ऑक्सीजन के जरूरतमंद रोगियों का उपचार सीएचसी में ही किया जाएगा।

कोविड संक्रमण तथा श्वांस संबंधी परेशानियों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग का यह कदम कारगर होने की संभावना है। जाहिर है कि कोविड संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाने के अलावा कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा काफी गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों की जान का खतरा कम-से-कम हो सके।

जिले में स्थापित हैं चार सीएचसी :

जिले भर में कुल चार सीएचसी स्थापित हैं। ये चारों राजपुर, ब्रह्मपुर, सिमरी व नावानगर में हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इन कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों में ऑक्सीजन युक्त दो-दो बेड का इंतजाम पहले से ही है, जिसे विस्तारित करते हुए वहां आठ-आठ बेड बनाने की योजना तैयार की गई है। इन सेंटरों में सिलिंडर के अलावा कंसनटेटर से भी ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। प्रस्तावित कार्य योजना के अनुसार हर सेंटर में तत्काल चार कंसनटेटर अधिष्ठापित किए जाएंगे, जबकि शेष चार बेडों के लिए सिलिंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।

विभाग के पास सिलिंडर की उपलब्धता :

जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास फिलहाल 2 सौ ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं। अतिरिक्त सिलिंडर व्यवस्था की कवायद भी की जा रही है। सभी सीएचसी को ऑक्सीजन फ्लो मीटर व कंसनटेटर मुहैया कराने का प्रयास तेज कर दिया गया है। कंसनटेटर के अधिष्ठापन के बाद हवा से ऑक्सीजन तैयार कर पाइप के माध्यम से बेड तक पहुंचाया जाएगा। इससे श्वांस संबंधी मरीजों को सुगमता से ऑक्सीजन की आपूर्ति होने लगेगी तथा बीमारियों के उपचार में परेशानी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें