बक्सर में डबल मर्डर : कहीं पैसे के लोभ में तो नहीं हुई हत्या!
बगेन गोला थाना के भदवर गांव के पास बगीचे में हुई दो युवकों की हत्या कही पैसे के लोभ में तो नहीं की गई है। वैसे उसके सही कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई ही है। लेकिन, हत्या को ले कई अन्य बातें भी...
बगेन गोला थाना के भदवर गांव के पास बगीचे में हुई दो युवकों की हत्या कही पैसे के लोभ में तो नहीं की गई है। वैसे उसके सही कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई ही है। लेकिन, हत्या को ले कई अन्य बातें भी सामने आ रही है। ऐसे में मामला उलझा नजर आने लगा है।
वैसे इस मामले में भदवर गांव के ही एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही उसके दूसरे भाई को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की रात ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने वहां पहुंच कर मामले की जांच करते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये।
कहीं पैसे के लिए तो नहीं की गई हत्या
अभी तक पैसे का लोभ व आपसी रंजिश ही इसके मुख्य कारण माना जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मारे गए कुरूथिया गांव निवासी प्रदीप साह व बरूहा के योगेंद्र पांडेय आपस में मित्र थे। घटना की शाम दोनों कुछ समानों की खरीदारी करने भदवर गए थे। वे दोनों देर शाम वापस कुरूथिया लौट रहे थे। यही से योगेंद्र पांडेय को अपने गांव बरूहा जाना था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जैसा कि एफआईआर में भी इस बात का जिक्र है उनके पास 25 हजार था।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले के नामजद आरोपी बजरंगी तिवारी जो नशे का आदि बताया जाता है को इस बात की जानकारी हो गई थी। इसी पैसे की लोभ में तो कही उसने दोनों को बगीचा के पास लोहे के रड से बड़े ही बेरहमी तरीके से पीट-पीट कर हत्या तो नहीं कर दी। एक चर्चा इस बात की भी है कि घटना की शाम दोनों मृ़तक युवकों की हत्या का नामजद आरोपी बजरंगी तिवारी से उसके घर के सामने भेट हुई थी। इन लोगों ने बजरंगी के गलत कार्यो को लेकर कुछ आपतिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसे सुन वहां मौजूद उसके पिता ने अपने पुत्र को इसके बाद फटकार भी लगाई थी। इसी से आक्रोशित होकर इस घटना को अंजाम दे दिया गया।
घटना की रात ही पुलिस ने आरोपी बजरंगी तिवारी सहित उसके संगे भाई अंबुज तिवारी को हिरासत में ले लिया। इस मामले में मृतक प्रदीप साह के भाई विजय साह की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें भदवर गांव के बजरंगी तिवारी को नामजद आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के सही कारणों का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है। पूरे मामले की कई बिन्दुओं पर गहन जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।