10 मई को प्रखंड कार्यालय में आयोजित होगा दिव्यांग शिविर
जिले में 40 हजार दिव्यांग पेंशनधारी हैं, जिनमें से कई को अंगूठे का निशान मिट जाने के कारण पेंशन नहीं मिल रही है। यूडीआईडी कार्ड बनाना अनिवार्य है। 10 मई को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें...

जानकारी 40 हजार दिव्यांग पेंशनधारी नामांकित, छूटे दिव्यांगों का बनेगा यूडीआईडी कार्ड कार्ड नहीं होने पर पेंशन से वंचित, 3 माह से विधवा, दिव्यांग व वृद्धापेंशन बकाया डुमरांव, निज संवाददाता। जिले में 40 हजार पेंशनधारी हैं। जिसमें सैकड़ों के अंगूठे का निशान मिट जाने से उन्हें पेंशन से वंचित होना पड़ रहा है। हर पेंशनधारी का यूडीआईडी कार्ड बनाना जरूरी है। जिसका कार्ड रहेगा, वही पेंशन पाने का हकदार माना जाएगा। इन सभी शिकायतों और नये यूडीडीआई कार्ड बनाने सहित अन्य बातों की जानकारी देने के लिए अगामी 10 मई को प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया है।
इसकी जानकारी दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र बक्सर के प्रभारी जितेन्द्र ठाकुर ने दी है। इसकी पुष्टि बीडीओ और एपीडब्लुडी के जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय ने की है। शिविर की जानकारी सभी को दी जा रही है। बताया जा रहा है कि वैसे लोगों को भी शिविर में लाने की काशिश करें, जिनका प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। शिविर में डॉक्टर की टीम भी मौजूद रहेगी। जो मरीजों की जांच कर प्रमाण पत्र बनाने के लिए अग्रसारित करेंगे। हालांकि, प्रमाण पत्र बक्सर से ही बनेगा। लेकिन, डॉक्टर का प्रमाण पत्र रहना आवश्यक है। इसमें दिव्यांग, विधवा एवं वृद्ध को पंचायतवार सूचना दी जा रही है। इधर, अगस्त उपाध्याय, बिशोकाचंद्र सहित अन्य का कहना है कि पेंशन पर बहुत से परिवार निर्भर हैं। लेकिन, तीन माह से पेंशन बंद है। जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।