नावानगर में 1 अध्यक्ष सहित 76 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
नावानगर के 13 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए 38 उम्मीदवारों की लड़ाई होगी। शुक्रवार को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। कुल 50 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें से 12 ने नाम वापस ले लिया।...
13 पैक्स में अध्यक्ष पद पर 38 उम्मीदवार मैदान में सदस्य पद के लिए 136 प्रत्याशियों में होगी लड़ाई नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड के 13 पैक्स में हो रहे चुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापसी के साथ उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। साथ ही, मैदान में शेष बचे प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार 13 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए कुल 50 लोगों ने नामांकन किया था। जिसमें 12 लोगों ने नाम वापस ले लिया है। अब अध्यक्ष पद के लिए कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल 212 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें 76 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। तीन पैक्स कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित : प्रखंड के तीन पैक्स नावानगर, बेलांव व बाबूगंज में कार्यकारणी के सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। प्रखंड के रूपसागर व भदार पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, नावानगर, बेलांव, बेलहरी, कड़सर व सिकरौल पैक्स में दो प्रत्याशी होने से आमने-सामने की लड़ाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।