25 वें वार्षिकोत्सव पर सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम
युवा के लिएयुवा के लिए -------- नावानगर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाली सोनवर्षा के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय का 25 वां वार्षिकोत्सव व पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। साथ ही, भू-दाता शिव...
युवा के लिए -------- नावानगर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाली सोनवर्षा के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय का 25 वां वार्षिकोत्सव व पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। साथ ही, भू-दाता शिव कुमारी कुंवर की जन्मतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ साह, उपाध्यक्ष शिवजी गिरी, विभाग प्रमुख वीरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कुल 120 पूर्व छात्रों ने भी शिरकत किया। जिन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के नन्हे कलाकारों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया। अंत में प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।