सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने को 10 स्वच्छता साथी बहाल
डुमरांव नगर परिषद ने 10 स्वच्छता साथियों की नियुक्ति की है, जिनमें 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। ये साथी घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगे। नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को...

उत्प्रेरित वार्ड में घर-घर जाकर स्वच्छता को करेंगे उत्प्रेरित सात महिलाएं और तीन पुरूष बने स्वच्छता साथी फोटो संख्या-10, कैप्सन-गुरूवार को डुमरांव नगर परिषद में प्रमाण पत्र दिखाते बहाल स्वच्छता कर्मी। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद ने डोर टू डोर सफाई की व्यवस्था कर रखी है। रात में मुख्य बाजार और सड़कों की सफाई की जाती है। लेकिन, सफाई होने के कुछ देर के बाद ही लोग कूड़ा फेंकना शुरू कर देते हैं। वहीं कूड़ा सड़क पर फैलकर परेशानी उत्पन्न करने लगता है। शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे और लोग भी जागरूक हों। इसके लिए नप ने 10 स्वच्छता साथी बहाल किया है। स्वच्छता साथियों में 7 को कुछ दिनों तक प्रशिक्षित कर फील्ड में काम के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि, पहली बार नप ने स्वच्छता साथी की नियुक्ति कर उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा है। प्रमाण पत्र मिलने के बाद साथियों में काफी हर्ष था। नियुक्ति पत्र का वितरण करने में ईओ मनीष कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर, विजय कुमार, नप स्वच्छता पदाधिकारी स्तुति कुमारी सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे। सभी ने उनको शहर की सफाई व्यवस्था में मजबूत रखने और कमियों को बताने के अलावा घर-घर जाकर सफाई नियम को पालन करने के लिए उत्प्रेरित करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।