Hindi Newsबिहार न्यूज़Brutal murder of a Class 7 student in Katihar cut with a sharp weapon body found in a corn field

कटिहार में 7वीं की छात्रा की निर्मम हत्या; धारदार हथियार से काट डाला, मक्के के खेत में मिली लाश

कटिहार जिले में सातवीं की छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। छात्रा का शव मक्के के खेत से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि खेत से घर जाने के बाद घात लगाए आरोपियों ने धारदार हथियार से पल्लवी कुमारी की हत्या कर दी। पुलिस पड़ोस के ही नीरो मंडल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, बरारी/कटिहारSat, 11 Jan 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के कटिहार जिले के बरारी थाना इलाके में 7वीं की छात्रा की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। 13 साल की पल्लवी कुमारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई, और फिर गांव से करीब 600 मीटर की दूरी पर मक्के के खते में शव को फेंक दिया। घटना जगदीशपुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या 6 की है। बरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है।

बच्ची के पिता श्रवण पोद्दार ने बताया कि हरदेवा पोखर के पास वो खेत में शुक्रवार के दिन पटवन कर रहा था, साथ में उसकी बेटी पुत्री पल्लवी कुमारी भी थी। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद 4 बजे बेटी को किसी काम से घर भेजा और उसी समय से वो लापता हो गई। काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला, देर रात तक खोजबीन के बाद मक्के के खेत में छत-विक्षत अवस्था में मृत पड़ी मिली।

ये भी पढ़ें:छपरा में भोजपुरी गायक की चाकू मारकर हत्या, घात लगाए बैठे अपराधियों ने किया हमला

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष फुलेन्दर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने पड़ोस के ही नीरो मंडल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर गांव में चर्चा बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। श्रवण पोद्दार ने बताया कि उसने अपनी लड़की को शुक्रवार की शाम चार बजे चाभी लाने के लिए घर भेजा था। इसी दौरान मक्के के खेत में घात लगाए बैठे अपराधियों ने केला काटने वाले दविया से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें