Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC teache of Patna committed suicide in Muzaffapur not found from room

भाई मेरे लिए भगवान, कमरे में सुसाइड नोट छोड़ पटना के बीपीएससी टीचर ने की खुदकुशी

कमरे की तलासी लेने के बाद कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें शिक्षक ने लिखा था कि मैं अपने परिवार, भाई लोग एवं कार्यरत सभी शिक्षकों से खुश रहा हूं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 11 Nov 2024 03:58 PM
share Share

बिहार के मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में पटना के एक शिक्षक ने खुदकुशी कर ली है। जिले के सरैया प्रखंड के दातापुर पंचभिड़वा पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरीगांवा में कार्यरत बीपीएससी अध्यापक संजीव कुमार वर्मा (46) ने पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर लिया। ऐसा करने से पूर्व उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा था, जिसमें अपनी आत्म हत्या का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है। संजीव कुमार वर्मा कच्ची तलाब, गर्दनीबाग, पटना के रहने वाले थे। सुसाइड नोट में शिक्षक ने अपने भाई को भगवान बताया तो सहयोगी शिक्षकों के साथ बेहतर संबंध का हवाला दिया।

बीपीएससी के द्वारा टीआरई वन में उनका चयन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी विषय के अध्यापक के रूप में हुआ था। जिसके बाद उनकी पोस्टिंग गत वर्ष उमावि गोरीगांवा में किया गया था। तौर पर योगदान दिए थे। तब से सरैया थाना क्षेत्र के बनौली नया टोला स्थित कृष्णा सिंह के मकान में पहली मंजिल पर किराए का कमरा लेकर रहते थे। वहां से पैदल हीं विद्यालय आते-जाते थे। शनिवार से हीं संजीव वर्मा को कमरे से बाहर नहीं निकलते देख लोगों को शक हुआ। जिसके बाद रविवार की शाम स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वे पंखे से झूल रहे थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में 7 साल की बच्ची से रेप, बाप को शराब पिलाकर दोस्त ने बनाया हवस का शिकार

मामले की जानकारी होते हीं आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। आसपास के शिक्षकों व अन्य लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सरैया पुलिस कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर गई और शव को नीचे उतारा। उसके बाद कमरे की तलासी लेने के बाद कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें शिक्षक ने लिखा था कि मैं अपने परिवार, भाई लोग एवं कार्यरत सभी शिक्षकों से खुश रहा हूं। अपने भाईजी से सदैव खुश रहा हूं, वो सारी आवश्यकताए पूरा करते आ रहे हैं। जिनके साथ मैं पटना में रहता हूं मेरे लिए वो भगवान है। अभी मैं बिना दबाव में स्वेच्छा से आज दिनांक 9-11-2024 को सुसाइड कर रहा हूं। इसके लिए कोई भी जिम्मेवार व दोषी नहीं है। सभी लोगों से निवेदन है की मुझे माफ़ कर दीजियेगा। आपलोगों का प्यार एवं सहयोग सदा मिला है, आभारी हूं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। सूचना के बाद मृत शिक्षक के परिजन भी पहुंच चुके थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें