BPSC Protest: रोका तो सड़क पर धरना; सांसद सुदामा प्रसाद बोले- पुलिस ने की धक्कामुक्की
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में लेफ्ट और कांग्रेस के विधायकों न राजभवन मार्च निकाला। पुलिस ने कई जगह उन्हें रोका, जिसके बाद सड़क पर ही धरना शुरू हो गया। आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने पुलिस पर धक्का मुक्की और धकेलने का आरोप लगाया है।
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर भाकपा माले और कांग्रेस विधायकों ने पटना में राजभवन मार्च निकाला। लेकिन पुलिस ने उन्हें विकास भवन से पहले पेसू कार्यालय के सामने रोक दिया। पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठकर आगे जाने की बात कही। लेकिन विधायक पैदल मार्च पर अड़े हैं। पुलिस ने सचिवालय का गेट बंद करने की कोशिश की। लेकिन धक्कामुक्की करते हुए विधायक आगे बढ़ गए। इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई। आरा सांसद सुदामा प्रसाद सड़क पर ही धरने पर बैठे गए। उन्होने पुलिस पर धक्का मुक्की और धकेलने का आरोप लगाया है। राजभवन मार्च को निकले विधायकों को जब पुलिस ने रोका तो वो चुनाव आयोग कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए।
कांग्रेस-लेफ्ट के विधायक राजभवन तक पैदल मार्च पर अड़े हैं। इको पार्क के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया, लेकन विधायक वहां से भी आगे बढ़ गए। इस पैदल मार्च में माकपा विधायक सतेन्द्र यादव, अजय कुमार, भाकपा से विधायक रामरतन सिंह और सूर्यकांत पासवान, माले से रामबली सिंह यादव, अरुण कुमार, सन्दीप सौरभ, गोपाल रविदास, महबूब आलम, शिवप्रकाश, कांग्रेस से शकील अहमद खान, प्रतिमा दास आदि शामिल हैं।
आपको बता दें बीते रविवार को छात्र मार्च के दौरान पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था। जिसमें महिला अभ्यर्थी समेत छह लोग घायल हुए थे। वहीं एक दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया गया है। 600 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्रशासन ने मार्च को अवैध घोषित करते हुए छात्रों से लौटने की अपील की। कई बार माइकिंग की गई। छात्र इसके बाद भी वहां से नहीं हटे। पुलिस ने उन्हें हटाने को काफी प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद बल प्रयोग किया। पहले वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। फिर छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया।