Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC exam Jan Suraj Chief Prashant Kishor detained by patna police on Monday morning

BPSC: प्रशांत किशोर को अंधेरे में उठा ले गई पुलिस, अनशन पर हुआ ऐसा ऐक्शन; VIDEO

  • BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे जन सुराज चीफ प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। खबर है कि सोमवार सुबह 4 बजे उन्हें गांधी मैदान से जबरन उठाकर AIIMS ले जाया गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on

BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। खबर है कि सोमवार सुबह 4 बजे उन्हें गांधी मैदान से जबरन उठाकर AIIMS ले जाया गया है। किशोर 2 जनवरी, गुरुवार से ही आमरण अनशन पर हैं।

किशोर की टीम का कहना है बिहार पुलिस उन्हें आमरण अनशन स्थल गांधी मूर्ति से सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर एंबुलेंस में अज्ञात जगह ले गई है। इधर, उन्होंने इलाज कराने से मना कर दिया है और अनशन जारी रखने की बात कही गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि समर्थकों के विरोध के बीच पुलिस उन्हें स्थल से जबरन उठाकर ले जा रही है।

पूर्व चुनाव रणनीतिकार ने रविवार को कहा, 'नवगठित वाईएसएस के 51 सदस्यों में से 42 ने कल रात इस अंदोलन को जारी रखने का फैसला किया। वाईएसएस के सभी सदस्य अलग-अलग राजनीतिक संगठनों का हिस्सा हैं। लेकिन वे सभी युवाओं और छात्रों के हित के वास्ते आंदोलन के लिए एकजुट हो गए है।'

उन्होंने कहा, 'वाईएसएस पूरी तरह से एक गैर-राजनीतिक मंच है। मैं यहां केवल उनका समर्थन करने के लिए हूं... और यह आमरण अनशन जारी रहेगा। पटना में 29 दिसंबर को राज्य पुलिस का प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पानी की बौछारें करना और लाठीचार्ज करना, लोकतंत्र की हत्या थी।'

बीपीएससी ने 13 दिसंबर की परीक्षा में शामिल हुए कुछ चुनिंदा समूह के लिए फिर से परीक्षा देने का आदेश दिया था। शनिवार को यहां 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।

पटना में 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा हुई। कुल 12,012 अभ्यर्थियों में से लगभग 8,111 ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिये थे। हालांकि, शनिवार को फिर हुई परीक्षा में 5,943 छात्र शामिल हुए। बीपीएससी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि दोबारा परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुई और किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें