Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC candidates protest Patna today demanding re exam 70th prelims

BPSC अभ्यर्थी फिर से सड़क पर उतरे, दोबारा परीक्षा की मांग पर पटना में हंगामा जारी

BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करके इसे दोबारा आयोजित कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी गुरुवार को पटना स्थित BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। दोपहर बाद पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया तो प्रदर्शनकारी जेडीयू कार्यालय पहुंच गए। देर शाम में छात्र दोबारा सड़क पर उतर गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, अभिषेक कुमार, संतोष सिंह, अनिल कुमार, पटनाThu, 30 Jan 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
BPSC अभ्यर्थी फिर से सड़क पर उतरे, दोबारा परीक्षा की मांग पर पटना में हंगामा जारी

BPSC Protest Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर पटना में फिर से हंगामा हो गया। परीक्षा को रद्द करने एवं दोबारा आयोजित करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी गुरुवार को बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बेली रोड पर रोक दिया। बहुत देर तक अभ्यर्थियों से समझाइश की कोशिश की, मगर छात्र अड़े रहे। शाम 4 बजे के बाद पुलिस ने सड़क पर जमे अभ्यर्थियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में भी लिया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी जेडीयू कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। देर शाम डाक बंगला चौराहे पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया।

पटना में BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से जुड़े अपडेट्स, यहां पढ़ें-

रात 8.30 बजे: डाक बंगला चौराहे पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया है।

शाम 6.30 बजे: बीपीएससी अभ्यर्थी जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए।

शाम 4.50 बजे: पटना पुलिस लगातार एक के बाद एक अभ्यर्थियों को हिरासत में लेती जा रही है और यह संख्या बढ़कर अब दर्जनों में हो गई है।

शाम 4.44 बजे: पटना के नेहरू मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है। क्षेत्र के मजिस्ट्रेट ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के पूरे प्रदर्शन को अवैध घोषित कर कानूनन कार्यवाही शुरू कर दी है। आधा दर्जन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। इसमें कुछ छात्राएं भी शामिल हैं।

शाम 4.35 बजे: छात्र तितर-बितर होकर प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिए जाने का विरोध कर रहे हैं।

शाम 4.30 बजे: पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच गहमागहमी की स्थिति बन गई है। पुलिस के साथ धक्कामुक्की की गई। पुलिस का एक जवान गिर गया है।

शाम 4.27 बजे: पुलिस कार्रवाई से गुस्साए बीपीएससी अभ्यर्थियों ने नारेबाजी शुरू कर दी है। पटना पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।

शाम 4.24 बजे: पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया गया है। उन्हें जबरन पकड़कर पुलिस वैन में डाला जा रहा है।

शाम 4.15 बजे: पुलिस अब ऐक्शन में आ गई है। बेली रोड पर लगे जाम से वाहनों को निकालना शुरू कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को खदेड़ा जा रहा है।

शाम 4.00 बजे: बेली रोड पर जमे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से पटना पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी हटने की अपील कर रहे हैं।

3.40 बजे: वाटर कैनन को मौके पर तैनात कर दिया गया है। किसी भी समय छात्रों पर पानी की बौछार की जा सकती है। हालांकि, छात्र वाटर कैनन को देखकर और ज्यादा आक्रोषित हो गए हैं।

दोपहर 3.35 बजे: प्रदर्शन की वजह से आम जनता परेशान है। वाहन चालक छात्रों से उन्हें जाने देने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं। एक स्कूल वैन में फंसे बच्चे पैदल ही उतरकर अपने घरों की ओर निकल पड़े।

दोपहर 3.30 बजे: वाटर कैनन मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करने की तैयारी की जा रही है। इससे प्रदर्शनकारी और आक्रोशित हो गए हैं। इस प्रदर्शन में बीपीएससी परीक्षा में फेल हुए छात्र और कोचिंग संचालक भी शामिल हैं।

दोपहर 3.25 बजे: पूरा बेली रोड एक तरफ से जाम हो चुका है। गाड़ियों की लंबी कतार लग चुकी है।

दोपहर 3.20 बजे: पुलिस अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोकने के पूरे प्रयास कर रही है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों से समझाइश में जुटे हैं। नहीं मानने पर पानी की बौछार कर उन्हें खदेड़ा जाएगा। पुलिस की ओर से वाटर कैनन मंगाए गए हैं।

3.15 बजे: पुलिस के द्वारा रोके जाने पर कुछ अभ्यर्थी सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे। उनके हाथों में जयप्रकाश नारायण, भीमराव अंबेडकर और सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें हैं।

BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की वजह से लगा लंबा जाम

दोपहर 3.00 बजे: बीपीएससी प्रदर्शनकारियों की वजह से पटना में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई है। बीपीएससी कार्यालय की ओर जाने वाले रोड पर आवाजाही बंद हो गई है। फ्लाईओवर पर लंबा जाम लगा है, जिसमें सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

बता दें कि बीपीएससी की ओर से सिविल सेवा के पदों पर बहाली के लिए 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया था। परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीते डेढ़ महीने से पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा है। इससे पहले भी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। उस समय पटना पुलिस की ओर से उन्हें लाठीचार्ज करके खदेड़ा गया था। पुलिस प्रशासन के इस कदम की विपक्षी दलों के नेताओं ने कड़ी निंदा की थी।

ये भी पढ़ें:BPSC की परीक्षा रद्द करने की मांग, HC ने आयोग और नीतीश सरकार से मांगा हलफनामा

आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं की मांग है कि 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा को पूरी तरह रद्द किया जाए। नए सिरे से दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाए। दूसरी ओर, बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर रहा है। आयोग ने पटना के एक केंद्र पर हंगामा होने के बाद वहां के अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा करा ली थी। मगर, सभी चार लाख अभ्यर्थियों का एग्जाम फिर से नहीं लेने पर अड़ा हुआ है। बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट भी जारी हो चुका है। यह मामला फिलहाल पटना हाईकोर्ट में विचाराधीन है, अगली सुनवाई शुक्रवार को होने वाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें