Hindi Newsबिहार न्यूज़body parts of woman found in patna police investigating

गर्दन, हाथ और पैर धड़ से अलग, पटना में टुकड़ों में महिला की लाश मिलने से सनसनी

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की कहीं हत्या कर शव को टाल के सुनसान जगह पर लाकर फेंक दिया गया। टाल में काम कर वापस लौट रहे लोगों ने शव को देख हल्ला किया तथा पुलिस को सूचना दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 14 Nov 2024 06:21 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में कई टुकड़ों में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दरअसल खुसरुपुर इलाके में यह डेड बॉडी बरामद की गई है। खुसरुपुर थाना क्षेत्र के जगमालबीघा गांव के दक्षिण पश्चिम सुदूर टाल से बुधवार को एक महिला का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद हुआ है। महिला की गर्दन, हाथ और पैर कटकर अलग था। हत्यारों ने बड़ी क्रूरता से महिला की हत्या की है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की कहीं हत्या कर शव को टाल के सुनसान जगह पर लाकर फेंक दिया गया। टाल में काम कर वापस लौट रहे लोगों ने शव को देख हल्ला किया तथा पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तकनीकी छानबीन के लिए मौके पर डॉग स्क्वॉड एवं एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई गई है। उन्होंने कहा कि पहचान के लिए शव को 72 घंटा सुरक्षित रखा गया है। हालांकि की संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है तथा पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें