Hindi Newsबिहार न्यूज़Bloody game of criminals in Bihar woman leader shot in head trying to resolve quarrel husband robbed

बिहार में बदमाशों का खूनी खेल, झगड़ा छुड़ाने गई महिला नेता के सिर में मारी गोली; पति से लूट

महिला नेता अपने पति के साथ कुछ लोगों के बीच चल रही लड़ाई छुड़ाने गई थीं। तभी बदमाश पति से मोबाइल छीनने लगे। जब पत्नी बचाने आई तो सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में बदमाशों का खूनी खेल, झगड़ा छुड़ाने गई महिला नेता के सिर में मारी गोली; पति से लूट

बिहार के सीतामढ़ी में एक महिला नेता को सरेआम गोली मार दी गयी। बदमाशों ने बरगैनिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह बेलगंज के पंचायत समिति सदस्य भूषण बिहारी को कनपटी में गोली मार दी है। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सीतामढ़ी में परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ. वरूण कुमार ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। वहीं पूर्व प्रमुख के पति का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार प्रमुख पति भाई भूषण बिहारी बैरगनिया कस्टम कार्यालय के समीप अपनी पत्नी को रिश्तेदार के घर पर छोड़कर किसी काम से थाना गए थे। वहां से निकलकर अपनी पत्नी पूर्व प्रमुख को बाइक पर बैठकर घर डूमरवाना गोट शहर के अस्पताल चौक होकर चिउरा मिल रोड से जा रहे थे। तभी एक परिवार के साथ होते झगड़ा को देख बाइक रोककर उसे छुड़ाने चले गए। फिर बाइक के पास जा रहे थे तभी कुछ बदमाश उनके पॉकेट से 28 हजार रुपये और मोबाइल छीनने लगे।

पत्नी बचाने आई तो बदमाशों ने पूर्व प्रमुख के कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। पति से रुपया मोबाइल छीनकर उन्हें मारपीट व धक्का देकर गिरा दिया और पूरब दिशा की बाउंड्री को फांदकर भाग निकला। जख्मी पूर्व प्रमुख व पति को सीएचसी लाया गया। जहां से महिला को सीतामढ़ी फिर अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

उनके पति भाई भूषण बिहारी का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। पति ने आशंका जताया है कि एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार से उनका कई लाख रुपया लेने को लेकर विवाद है। जिसके कारण ही इस घटना को अंजाम दिलाया गया है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर वहां गिरे खून की घेराबंदी कराने के साथ ही चौकीदार को तैनात कर दिया है। तथा घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच में जुट गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें