Hindi Newsबिहार न्यूज़bjp and rjd want removal of cm nitish kumar said sadhu yadav

BJP-RJD दोनों मिल कर नीतीश को हटाना चाहती है, बोले साधु यादव

  • साधु यादव ने कहा कि अगर लालू ने नीतीश कुमार को ऑफर दिया है तो यह उन लोगों का आपसी मामला हो सकता है। लेकिन हमारी समझ से तो लग रहा है कि आरजेडी और बीजेपी दोनों नीतीश को हटाना चाह रही है इसलिए ऐसा बयान दिया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 4 Jan 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले पूर्व सांसद साधु यादव के एक बयान से राज्य का सियासी पारा गरमा सकता है। साधु यादव ने कहा है कि बीजेपी और आरजेडी मिल कर नीतीश कुमार को हटाना चाहती है। साधु यादव ने 'न्यूज4NATION' से बातचीत में कहा कि बीजेपी को अंदर से बिल्कुल इच्छा नहीं है कि वो नीतीश कुमार के साथ रहें। साधु यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कुछ दिनों पहले बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में बीजेपी का अपना सीएम होना चाहिए। साधु यादव ने लालू प्रसाद के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें राजद सुप्रीमो ने कहा था कि अगर नीतीश साथ आना चाहें तो आ सकते हैं।

BJP-RJD मिल कर विदाई करना चाहते हैं - साधु

साधु यादव ने चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘नीतीश कुमार ही एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने सबको धोखा दिया लेकिन किसी ने आज तक उनको धोखा नहीं दिया है। इनको (नीतीश कुमार)ना तो बीजेपी ने धोखा दिया और ना ही आरजेडी ने धोखा दिया है। ये बहुत बड़ी बात है। इसके बावजूद भी अगर लालू ने नीतीश कुमार को ऑफर दिया है तो यह उन लोगों का आपसी मामला हो सकता है। लेकिन हमारी समझ से तो लग रहा है कि आरजेडी और बीजेपी दोनों नीतीश को हटाना चाह रही है इसलिए ऐसा बयान दिया गया है।’साधु यादव ने कहा कि आरजेडी भी चाह रही है और बीजेपी भी चाह रही है कि दोनों मिलकर इनका विदाई करें।

साधु यादव ने कर दी एक भविष्यवाणी

इसके बाद साधु यादव ने इस साल होने वाले चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब सीएम के लायक नहीं रह गए हैं इसलिए उनका जाना तय है। लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार, सरकार चलाती है। लेकिन यहां तो अनाधिकृत लोगों के हाथ में सत्ता चली गई है और यही वजह है कि नीतीश कुमार की फजीहत हो रही है।

साधु यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई भी सीएम बनाना नहीं चाहता, ना बीजेपी और ना ही आरजेडी। साधु यादव ने आगे कहा कि बीजेपी की अंदर से इच्छा नहीं है कि नीतीश को सीएम बनाया जाए इसीलिए विजय सिन्हा ने बिहार में अपना मुख्यमंत्री वाला बयान दिया था। साधु यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए इस बार नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे।

अधिकारी चला रहे सत्ता

साधु यादव ने नीतीश सरकार पर आगे निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अधिकारी ही सत्ता चला रहे हैं। उसी में नाजायज काम हो रहा है। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। वो नीतीश कुमार से पूछते भी कहां हैं कि कौन सा काम करना है और कौन नहीं, अधिकारी ही सब फैसला ले रहे हैं। इसलिए गलत हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें