Hindi Newsबिहार न्यूज़Bike was in Vaishali challan issued in Muzaffarpur know how this happened

बाइक वैशाली में, मुजफ्फरपुर में कट गया चालान; जानिए कैसे हुआ गजब कारनामा

हाजीपुर के रहने वाले सुजीत कुमार की बाइक का मुजफ्फरपुर में ट्रिपल लोडिंग का ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कट गया। सुजीत के मोबाइल पर जब मैसेज आया तो वे हैरत में पड़ गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 20 Sep 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में ट्रैफिक चालान का एक अजब-गजब मामला सामने आया है। बाइक वैशाली में है और मुजफ्फरपुर में उसका ऑनलाइन चालान कट गया। जब बाइक मालिक को मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज मिला तो वह दंग रह गया। चालान वाले मैसेज में जब बाइक की फोटो आई तो मालिक की हैरत का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि, उसकी बाइक का नंबर दूसरी मोटर साइकिल पर लगाकर उसे मुजफ्फरपुर में चलाया जा रहा है। वैशाली जिले के हाजीपुर थाना के चिकनौटा युसुफपुर निवासी बाइक मालिक सुजीत कुमार ने अब ट्रैफिक डीएसपी को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है।

सुजीत ने ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण को बताया कि उसकी बाइक पर हाई सिक्योरिटी वाला नंबर प्लेट लगा है। लेकिन, मुजफ्फरपुर में उसी नंबर की साधारण नंबर प्लेट लगाकर बाइक चलाई जा रही है। क्योंकि चालान वाले लिंक पर डाली गई तस्वीर साधारण नंबर प्लेट वाली बाइक दिख रही है। हालांकि, नंबर समान है। आशंका है कि चोरी की बाइक पर उसकी मोटर साइकिल का नंबर लगाकर अपराधी घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें:गजब! श्राद्ध में अंधाधुंध हर्ष फायरिंग, सिंगर टुनटुन यादव भी कांप गए, VIDEO

सुजीत ने बताया है कि उसकी बाइक का नंबर लिखकर मिठनपुरा इलाके में ट्रिपल सवार युवक बगैर हेलमेट के रेड लाइट से बीते 29 अगस्त को गुजरे थे। चालान के लिंक पर क्लिक करने पर आई तस्वीर में स्पष्ट दिख रहा है कि तीनों युवक सफेद शर्ट एवं काले पैंट में हैं।

पीछे बैठे युवक के पीठ पर पिट्ठू बैग भी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीनों किसी कार्यालय के कर्मी होंगे। ट्रैफिक डीएसपी ने आईसीसीसी के कर्मी को उक्त नंबर प्लेट वाली बाइक के दोबारा दिखने पर संबंधित थाने को सूचना देकर उसे पकड़वाने का निर्देश दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें