घाटों को सजाने-संवारने में जुटी युवाओं की टोलियां
घाटों को सजाने-संवारने में जुटी युवाओं की टोलियां घाटों को सजाने-संवारने में जुटी युवाओं की टोलियां
घाटों को सजाने-संवारने में जुटी युवाओं की टोलियां फोटो छठ घाट : पावापुरी जल मंदिर छठ घाट की सौंदर्यीकरण में जुटे श्रद्धालु । पावापुरी, निज संवाददाता। छठ महापर्व के पावन अवसर पर पावापुरी के जल मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। समाजसेवी अमित कुमार ने बताया कि स्थानीय श्रद्धालु मिलकर घाट की सफाई, सजावट और अन्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। ताकि, छठ पर्व की पूजा में कोई कमी न रह जाए। जल मंदिर छठ घाट पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा के लिए एकत्र होते हैं, ऐसे में इस बार सभी श्रद्धालुओं ने स्वच्छ और सुंदर वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। घाट पर चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी, साफ-सुथरी व्यवस्था, और पेड़-पौधों से सजावट की जा रही है। छठ घाट की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। प्रशासन ने घाट पर सफाईकर्मियों की व्यवस्था के साथ-साथ बिजली, पानी और सुरक्षा की भी मुकम्मल व्यवस्था की है। श्रद्धालु जल मंदिर छठ घाट पर पूर्ण आस्था के साथ सूर्य देव और छठी मईया की अराधना के लिए तैयारियों में लगे हैं। घाट पर उत्साह और भक्ति का वातावरण है, और व्रती पूरी श्रद्धा के साथ घाट को सजाकर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उत्सुक हैं। छठ महापर्व की तैयारियों ने पूरे गिरियक व पावापुरी क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया है। व्रतियों के स्वागत में तुंगी का प्रसिद्ध तालाब तैयार बिहारशरीफ। तुंगी का बाबा बालेश्वर नाथ, महादेव स्थान स्थित प्रसिद्ध तालाब व मंदिर को काफी सुंदर बनाया गया है। करीब 22 बीघा में बने तालाब में आसपास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु अर्घ्य प्रदान करते हैं। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के सचिव एवं लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह एवं समाजसेवी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि व्रतियों को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर खास इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कार्तिक छठ को लेकर यहां मेला भी लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।