टीका लेने के लिए युवाओं में दिख रहा उत्साह
शेखपुरा अस्पताल में टीका लेतीं छात्राएं। शेखपुरा। निज संवाददाता जिले के सभी पीएचसी एवं सदर अस्पताल में...
टीका लेने के लिए युवाओं में दिख रहा उत्साह
दूसरे दिन भी कई सेंटरों में दिखी लोगों की कतारें
अकेले शेखपुरा पीएचसी में 190 लोगों ने लगवाये टीके
फोटो
11मनोज02 - शेखपुरा अस्पताल में टीका लेतीं छात्राएं।
शेखपुरा। निज संवाददाता
जिले के सभी पीएचसी एवं सदर अस्पताल में 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। टीका लेने के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिखा। कई केन्द्रों पर सुबह से ही लोगों की कतारें दिखीं। शेखपुरा पीएचसी में दूसरे दिन सोमवार को 190 लोगों को टीका दिया गया। टीकाकर्मी गायत्री कुमारी ने बताया कि कोरोना का टीका सुरक्षित है। टीका लेने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
सीएस डॉ.कृष्णमुरारी सिंह ने जिले में कोरोना जांच की रफ्तार को बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि एन्टीजेन किट से बड़े पैमाने पर जांच की जाएगी। सभी प्रखंडों में सैंपल जांच की संख्या निर्धारित की गयी है। शेखपुरा व बरबीघा में 300, चेवाड़ा और शेखोपुरसराय में 200 तथा घाटकोसुम्भा में 150 लोगों की जांच हर दिन करने को कहा गया है। इधर, नगर परिषद, शेखपुरा द्वारा शहर में सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
लॉकडाउन के उल्लंघन में कई लोगों पर कार्रवाई:
नगर परिषद शेखपुरा एवं बरबीघा में लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में कई लोगों का चालान काटे गये। शहर में 11 बजे के बाद लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिये सभी अधिकारी सजग दिखे। अनावश्यक घुमने वाले लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, नप कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल व सीओ ओमप्रकाश ने लॉकडान को प्रभावी बनाने की अपील लोगों से की है। अरियरि में बीडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में रोको टोको अभियान मुख्य सड़कों पर चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।