आप बीती: तीन माह के बच्चे साथ जीती कोरोना जंग
आप बीती: तीन माह के बच्चे साथ जीती कोरोना जंग आप बीती: तीन माह के बच्चे साथ जीती कोरोना...
आप बीती: तीन माह के बच्चे साथ जीती कोरोना जंग
फोटो :
प्रियंका कुमारी: प्रियंका कुमारी, 25 वर्ष, करियावां, थरथरी।
नूरसराय। निज प्रतिनिधि (पुतूल सिंह)
कोरोना की पहली लहर में थरथरी प्रखंड की करियावां गांव निवासी 25 वर्षीया प्रियंका कुमारी संक्रमित हो गयी थी। प्रियंका ने बताया कि एक अगस्त से ही मुझे व मेरे पति की बुखार था। तीन अगस्त को पति ने कोविड जांच करायी। वे पॉजिटिव मिले। इसके चार अगस्त 2020 को कोरोना एंटिजेन टेस्ट में मैं भी पॉजिटिव पायी गयी। पॉजिटिव सुनकर मुझे बहुत डर लगा। गोद में तीन माह के बच्चे को लेकर मेरी फिक्र और बढ़ गयी।
पति के जैसा मैं भी अपने बच्चे को लेकर घर के अलग कमरे में आइसोलेट हो गयी। पर बच्चे की चिंता हमें सता रही थी। वृद्ध सास ससुर व ननद ने लगातार हौसला दिया। होम आइसोलेशन में दवा तो ले रही थी। पर ननद द्वारा लगातार ताजा खाना मिल रहा था। लगातार गर्म पानी भी पीने को सभी प्रेरित कर रहे थे। इतना ही नहीं गिलोय का काढ़ा भी लोग जबरदस्ती पिलवा रहे थे। काढा का कड़वा घूंट गले में नहीं उतरता था। पर जबतक काढ़ा नहीं पीती थी तबतक ननद दरवाजे पर खड़ा रहती थी। दो दिन बाद गोद में तीन माह के बच्चे को भी बुखार हो गया। इससे मैं और घबरा गयी। मेरे पति ने टेलीफोन से डॉक्टर से दवा की जानकारी ली। इसके बाद दवा बच्चे को देना शुरू किया। मन में बहुत डर था। पर परिवार वालों के हौसला के सामने मैं भी अपने हृदय से डर को निकाल दिया। तीन दिन के बाद बच्चा स्वस्थ्य हो गया। होम आइसोलेशन में रहते हुए मैंने अपना दूध भी बच्चा को पिलाया। चौदहवें दिन में जांच करायी तो निगेटिव हो गयी। तब जाकर जान में जान आयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।