विश्व विरासत सप्ताह के पहले दिन छात्रों के बीच प्रतियोगिता
विश्व विरासत सप्ताह के पहले दिन छात्रों के बीच प्रतियोगिताविश्व विरासत सप्ताह के पहले दिन छात्रों के बीच प्रतियोगिताविश्व विरासत सप्ताह के पहले दिन छात्रों के बीच प्रतियोगिताविश्व विरासत सप्ताह के...
विश्व विरासत सप्ताह के पहले दिन छात्रों के बीच प्रतियोगिता फोटो: 19नालंदा02: विश्व विरासत सप्ताह पर प्रतियोगिता में शामिल छात्र। नालंदा, निज संवाददाता। धरोहर हमारी संस्कृति को दर्शाती है। धरोहरों को सहेजना सभी का दायित्व है। ये बातें नालंदा प्राचीन विश्वविद्यालय के भग्नावशेष कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद् मो. अजहर अली ने कहीं। कहा कि विरासत की जानकारी सभी हो होनी चाहिए। यह हमारी सभ्यता और संस्कृति को दर्शाती है। भारतीरय पुरातत्व सर्वेक्षण के द्वारा 19 से 25 नवंबर तक विश्व विरासत सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क होगा। छात्रों को भारत के धरोहरों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रजनी कुमारी ने प्रथम, चांदनी कुमारी ने दूसरा तो श्रुति वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरातत्व विभाग की ओर से सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया। मौके पर सीए अमृत झा, एचएम श्याम किशोर सिंह, ऋषिकेश वर्मा व अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।