Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWork started Sadar Hospital will be connected with special feeder

काम शुरू, स्पेशल फीडर से जुड़ेगा सदर अस्पताल

अच्छी खबर बिहारशरीफ। कार्यालय प्रतिनिधि जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में अब न बिजली कट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 24 Feb 2021 03:02 AM
share Share
Follow Us on

पेज 4 लीड

काम शुरू, स्पेशल फीडर से जुड़ेगा सदर अस्पताल

बिना रुकावट मिलेगी बिजली, डीजल खर्च बचेगा

दो भागों में बटेगा मोगलकुआं फीडर, नहीं होगा ब्रेकडाउन

फोटो

बिजली : बड़ी पहाड़ी ग्रिड, जिससे सदर अस्पताल को मिलेगी निर्बाध बिजली।

मुख्य बांतें :

06 सौ मीटर लंबी होगी स्पेशल फीडर की सर्किट लाइन

01 करोड़ 18 लाख रुपया फीडर बनाने पर होगा खर्च

26 पोल गाड़े गये हैं सर्किट लाइन बिछाने के लिए

अच्छी खबर

बिहारशरीफ। कार्यालय प्रतिनिधि

जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में अब न बिजली कट की समस्या रहेगी और न ही लो वोल्टेज की। बहुत जल्द अस्पताल स्पेशल फीडर से जुड़ जाएगा। नया फीडर बनाने का काम शुरू हो चुका है। सर्किट केबल बिछाने के लिए पोल गाड़ दिये गये हैं। जल्द ही केबल भी लगेगा। सबकुछ इसी रफ्तार से चलता रहा तो एक सप्ताह बाद बिना रुकावट अस्पताल को बिजली मिलने लगेगी। इतना ही नहीं शहर के सबसे बड़ा मोगलकुआं फीडर भी दो भागों में बटेगा। इस पर भी काम चल रहा है।

स्पेशल फीडर बनाने के लिए बड़ी पहाड़ी ग्रिड से रेडक्रॉस सोसायटी भवन के पास तक 26 पोल गाड़े गये हैं। पोल के सहारे छह सौ मीटर केबल बिछाया जाएगा। योजना पर करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए खर्च होंगे। राशि स्वास्थ्य विभाग को देना है। स्पेशल फीडर बनने से अस्पताल को निर्बाध बिजली मिलेगी। इससे हर माह जेनरेटर पर खर्च होने वाली राशि बचेगी। सदर अस्पताल में ठेके पर जेनरेटर सुविधा बहाल है। औसतन हर माह सवा से डेढ़ लाख रुपए इसपर खर्च होता है।

बनेगा न्यू मोगलकुआं फीडर :

बड़ी पहाड़ी पीएसएस (पावर सब स्टेशन) से निकले वाला मोगलकुआं फीडर को दो भागों में बांटा जाएगा। इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। रेडक्रॉस सोसायटी भवन के बाद से फीडर की सर्किट लाइन को बांटा जाएगा। नया फीडर का नाम रहेगा ‘न्यू मोगलकुआं तो पुराना ‘ओल्ड मोगलकुआं। वर्तमान में मोगलकुआं फीडर से शहर के 11 मोहल्ले में बिजली मिलती है। विभाग इन मोहल्लों को अब दो हिस्सों में बांटेगा। न्यू फीडर में 30 तो पुराने में 70 फीसदी लोड का बंटवारा किया जाएगा। इससे खासकर गर्मी के दिनों में बार-बार ब्रेकडाउन होने की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।

17 पीएचसी में लगा स्पेशल ट्रांसफॉर्मर :

जिले के सरकारी अस्पतालों में लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो गयी है। 17 पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) में स्पेशल डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है। गांवों में चल रहे 360 एचएससी (हेल्थ सब सेंटर) में बिजली बहाल हो गयी है। प्रत्येक पीएचसी में लगे ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 63 (केवीए) है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सदर अस्पताल बहुत जल्द स्पेशल फीडर से जुड़ जाएगा। काम शुरू कर दिया गया है। अब बिना रुकावट के बिजली मिलेगी। मोगलकुआं फीडर को दो भागों में बांटा जाएगा। जिले के 17 पीएचसी में स्पेशल डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लग चुका है। 360 एचएससी को बिजली कनेक्शन देकर मीटर लगा दिया गया है।

मृत्युंजय कुमार सिंह, एसई, बिजली बोर्ड

ओल्ड मोगलकुआं फीडर में रहेंगे ये मोहल्ले:

1.भैंसासुर 2. टेलीफोन एक्सचेंज 3. कागजी मोहल्ला (कुछ भाग) 4. हॉस्पीटल मोड़ 5. काशीतकिया 6. कमरूद्दीगंज (कुछ भाग)।

न्यू मोगलकुआं फीडर से जुड़ेंगे ये मोहल्ले:

1.पटेल नगर 2. मिट्ठी कुआं 3. शिवपुरी 4. रांची रोड 5. जिला कृषि कार्यालय।

इन पीएचसी/सीएचसी में लगा स्पेशल ट्रांसफॉर्मर :

1. एकंगरसराय 2. गिरियक 3. इस्लामपुर 4. रहुई 5. सरमेरा 6. बेन 7. बिहारशरीफ 8. बिंद 9. हरनौत 10. हिलसा 11. करायपरसुराय 12. कतरीसराय 13. नगरनौसा 14. नूरसराय 15. परवलपुर 16. सिलाव 17. थरथरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें