15 दिनों में कोरोना से जंग जीती और लग गई मरीजों की सेवा में
15 दिनों में कोरोना से जंग जीती और लग गई मरीजों की सेवा में 15 दिनों में कोरोना से जंग जीती और लग गई मरीजों की सेवा...
15 दिनों में कोरोना से जंग जीती और लग गई मरीजों की सेवा में
फोटो
बरबीघा - बरबीघा अस्पताल की नर्स आभा कुमारी, जिसने दी कोरोना को मात।
बरबीघा। हिन्दुस्तान संवाददाता
बरबीघा अस्पताल की ए ग्रेड नर्स आभा कुमारी 15 दिन पहले अस्पताल में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। बावजूद उसने हौसला नहीं हारा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अपने घर के एक कमरे में अपने आप को आइसोलेट किया और डॉक्टरों की सलाह से दवा लेती रहीं। अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर वह मरीजों की सेवा में फिर से जुट गयी है।
आभा कुमारी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही बुखार और सर्दी जैसे लक्षण महसूस होने लगे। इसके बाद वह कोरोना जांच करायी तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। बिना घबराए उसने अपने होम आइसोलेशन में रहकर दवाएं लीं। साथ योग का भी सहारा लिया। परिवार वालों ने भी बहुत सहयोग किया । समय-समय पर खाना व दवाई उनके पति संदीप उन्हें उपलब्ध कराते रहे। 15 दिन बाद जब रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसने फिर से मरीजों की सेवा करने के लिए अस्पताल में ड्यूटी पर लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।