Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWomen Protest Against Illegal Land Encroachment on Temple Grounds in Sheikhpura

मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन

मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 10 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on

मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन कलेक्ट्रेट का किया घेराव,अतिक्रमण हटाने की लगायी गुहार डीएम ने दिया सीओ को जमीन की नापी कराने का आदेश फोटो 10 शेखपुरा 02 - कलेक्ट्रेट का शुक्रवार को घेराव करने आयीं शहर के पुलपर मोहल्ले की महिलाएं। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में भू-माफियाओं का जमीन कब्जा करने की भूख इतनी बढ़ गई है कि अब पूजा स्थलों की जमीन भी हड़पना शुरू कर दिया है। ताजा मामला शहर के पुलपर का है। दबंगों ने मंदिर और स्कूल की जमीन पर कब्जा कर बक्सा बनाने की दुकान खोल दी है। जमीन को कब्ज मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को उसी मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुनची और प्रदर्शन किया। डीएम व एसपी ने पूजा स्थल की जमीन को मुक्त कराने की गुहार लगाई। सुनीता देवी, बेबी देवी, पायल कुमारी, पिंकी देवी, माधुरी देवी व अन्य ने बताया कि पुलपर काफी पहले किसी ने मंदिर और स्कूल बनाने के लिए जमीन सरकार को दान में दी थी। दान में दी गई जमीन पर प्राथमिक स्कूल खुला हुआ है और भगवान नरसिंह का मंदिर भी बना हुआ है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही एक दबंग ने पहले गुमटी देकर कब्जा जमाया और अब दुकान का गोदाम बना लिया है। बाद में महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मंदिर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की। कार्रवाई का मिला ठोस आश्वासन डीएम आरिफ अहसन ने महिलाओं के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया है। डीएम ने कहा कि किसी भी सरकारी या धार्मिक जमीन पर कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। सीओ को जांच कर रिपोर्ट देने और अतिक्रमण पाये जाने पर सदर थाने की पुलिस की मदद से अविंलब अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। जनता दरबार में 28 मामलों का निष्पादन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में लगे जनता दरबार में कुल 28 मामलों का निष्पादन किया गया है। डीपीआरओ सौरव भारती ने बताया कि सबसे अधिक जमीन विवाद के मामले आये। बारी-बारी से शिकायतों को सुनने के बाद डीएम ने संवंधित विभागों को समय सीमा तय कर निपटारा करने को कहा है। जनता दरबार में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें