ट्रेन से कटकर महिला किसान की मौत
ट्रेन से कटकर महिला किसान की मौत ट्रेन से कटकर महिला किसान की मौत ट्रेन से कटकर महिला किसान की मौत
ट्रेन से कटकर महिला किसान की मौत फोटो 10 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में मौत पर रोते बिलखते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल - गया रेलखंड पर एकसारी हॉल्ट के पास महिला किसान की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृत महिला अरियरी के देवपुरी गांव के सुधीर महतो की 45 वर्षीय पत्नी पुसा देवी है। महिला का मैका एकसारी में है। वह प्याज की गाछी (पौधे) लाने मैके गयी थी। माथा पर गाछी लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गया और पटरी पर जा गिरी। ट्रेन के पहिये से महिला का शरीर दो हिस्सों में कटकर अलग हो गया। बाद में जीआरपी के लोगों ने सूचना पाकर शव को जब्त कर लिया। इधर, मौत की खबर दोनों गांव में फैलने के बाद मातम पसर गया है। परिजनों का रो - रोकर हाल बेहाल था। घटना के संबंध में शेखपुरा जीआरपी थाना में एक यूडी केस दर्ज किया गया है। बता दें कि एकसारी हॉल्ट में टिकट काटने की व्यवस्था नहीं है और रेलवे द्वारा टिकट नहीं काटे जाने के कारण मजबूरन लोग बिना टिकट यात्रा करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।