टेम्पो पलटने से महिला की मौत, सड़क जाम
बेन थाना क्षेत्र के रसूला गांव के पास हुआ हादसाटेम्पो पलटने से महिला की मौत, सड़क जामटेम्पो पलटने से महिला की मौत, सड़क जामटेम्पो पलटने से महिला की मौत, सड़क जामटेम्पो पलटने से महिला की मौत, सड़क...
बेन थाना क्षेत्र के रसूला गांव के पास हुआ हादसा
डेढ़ घंटे जाम रही बिहारशरीफ-एकंगरसराय सड़क
फोटो:
सड़क जाम-बेन थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के पास सड़क जाम करते लोग।
परवलपुर। निज संवाददाता
बेन थाना क्षेत्र के रसुला गांव के पास शनिवार की सुबह अनियंत्रित टेम्पो पलट गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, दूसरी जख्मी है। मृतका परवलपुर थाना क्षेत्र के कीर्तिपुर गांव निवासी गनौरी यादव की 56 वर्षीया पत्नी मीना देवी है। जख्मी की पहचान कठनपुरा गांव निवासी प्रवीण की पत्नी सोनारो देवी के रूप में की गयी है। हादसे के बाद नाराज लोगों ने बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। बाद में अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
परिजन ने बताया कि महिला अपने एक रिश्तेदार के साथ रसलपुर गांव से कठनपुरा जा रही थी। रसूला पुल के पास पहुंचते ही टेम्पो पलट गया। स्थानीय लोगों की सहायता से मीना देवी को अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में कई लोगों को चोट लगी है। इधर, चालक टेम्पो लेकर फरार हो गया। मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उतरकर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पाकर बेन थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रसाद, अलावां मुखिया रामनंदन प्रसाद वहां पहुंचे और नाराज लोगों को समझाया। थानाध्यक्ष ने नियमानुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर जाम हटाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।