पावापुरी मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी
विम्स अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मांगे नहीं पूरी होने पर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी पावापुरी मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी
विम्स अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मांगे नहीं पूरी होने पर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी ......... दिगंबर जैन मंदिर में जनशक्ति श्रमिक संघ की हुई बैठक पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सफाईकर्मियों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। रविवार को दिगंबर जैन मंदिर में जनशक्ति श्रमिक संघ के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने बैठक कर यह निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रतिमा देवी ने की। संघ के उमेश भगत, सुमन राज, पप्पू दास आदि ने बताया कि पहले भी अस्पताल प्रशासन से न्यूनतम मजदूरी दिये जाने का आश्वासन दिया था। कई साल बीतने के बाद भी यह आश्वासन पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने सफाईकर्मियों का शोषण बंद करने, न्यूनतम मजदूरी देने, ईपीएफ व ईएसआईसी कार्ड बनवाने की मांग की। साथ ही सफाईकर्मियों के लिए ग्लब्स, मास्क, ड्रेस जैसी बुनियादी सुविधाएं देने भी मांग की। मांग पूरी नहीं हुई तो 15 फरवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।