जहुरबिगहा स्कूल का चापाकल नहीं उगल रहा पानी
जहुरबिगहा स्कूल का चापाकल नहीं उगल रहा पानी जहुरबिगहा स्कूल का चापाकल नहीं उगल रहा पानी

जहुरबिगहा स्कूल का चापाकल नहीं उगल रहा पानी एमडीएम बनाने में स्कूल प्रशासन को काफी परेशानी बच्चों को घर से बोतल में लाना पड़ रहा है पानी फोटो : जहुरबिगहा स्कूल : अस्थावां प्रखंड के जहुरबिगहा प्राथमिक विद्यालय का भवन। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के जहुरबिगहा प्राथमिक विद्यालय में पानी के संकट से बच्चे व स्कूल प्रशासन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्राचार्या माधुरी कुमारी ने बताया कि चापाकल की मरम्मत करायी गयी है। लेकिन, कभी-कभार ही चापाकल से पानी निकलता है। पानी की किल्लत की वजह से मध्याह्न भोजन योजना का सफल संचालन करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूल में 32 विद्यार्थी नामांकित हैं। बच्चों व शिक्षकों को अपने घरों से पीने का पानी लाने की विवशता बनी हुई है। विद्यालय में नल-जल का कनेक्शन भी नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।