Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWaste Collection to Restart Soon in Bind Officials Direct Repair of E-Rickshaws and Pedal Rickshaws

बिन्द में बंद पड़े कचरा उठाव जल्द हो शुरू : अपर समाहर्ता

बिन्द में बंद पड़े कचरा उठाव जल्द हो शुरू : अपर समाहर्ताबिन्द में बंद पड़े कचरा उठाव जल्द हो शुरू : अपर समाहर्ताबिन्द में बंद पड़े कचरा उठाव जल्द हो शुरू : अपर समाहर्ताबिन्द में बंद पड़े कचरा उठाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 18 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

बिन्द में बंद पड़े कचरा उठाव जल्द हो शुरू : अपर समाहर्ता खराब पड़े ई-रिक्शा व पैंडल रिक्शा की मरम्मत कराने का दिया निर्देश अपर समाहर्ता ने कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक फोटो : बिंद मीटिंग : बिन्द प्रखंड कार्यालय में पंचायत सचिवों के साथ बुधवार को बैठक करतीं प्रशिक्षु अपर समाहर्ता प्राची रिया व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बंद पड़े कचरा का उठाव जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बंद पड़े कचरा उठाव कार्य को शुरू करने के लिए प्रशिक्षु अपर समाहर्ता प्राची रिया ने पंचायत सचिवों व स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बैठक में मुखिया की जगह उनके प्रतिनिधियों के भाग लेने पर असंतोष जताया। समाहर्ता ने पंचायत सचिवों व पर्यवेक्षकों से बंद पड़े कचरा उठाव की विस्तृत जानकारी ली। पंचायत सचिवों को 15वीं वित्त की राशि से बंद पड़े कचरा उठाव का कार्य जल्द शुरू करवाने, खराब ई-रिक्शा व पैंडल रिक्शा की मरम्मत कराने, स्वच्छता कर्मियों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान करने, जूते, दस्ताना, टोपी, जैकेट व मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बीडीओ श्याम किशोर शर्मा ने कहा कि सभी सात पंचायतों में कचरा निस्तारण केन्द्र का निर्माण करा दिया गया है। कुछ पंचायतों में कचरा का उठाव कार्य भी शुरू किया गया था। लेकिन, स्वच्छता कर्मियों को पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने व ई-रिक्शा व पैंडल रिक्शा में खराबी आने से कचरा का उठाव कार्य बंद कर दिया गया था। ग्रामीणों को गीला व सूखा कचरा जमा करने के लिए अधिकतर घरों के परिवारों को दो-दो डस्टबिन भी उपलब्ध करा दिये गये हैं। उन्होंने गांव के हर घर से कचरा उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार, सागर पासवान पंचायत सचिव उपेन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, कृष्णनंदन प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, क्रांति महतो, उपमुखिया अश्विनी कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक पप्पू राम, राहुल कुमार, विनय कुमार, संदीप कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें