वार्ड पार्षदों का धरना तीसरे दिन भी जारी, अलाव जला काट रहे ठंडी रात
वार्ड पार्षदों का धरना तीसरे दिन भी जारी, अलाव जला काट रहे ठंडी रात वार्ड पार्षदों का धरना तीसरे दिन भी जारी, अलाव जला काट रहे ठंडी रात
वार्ड पार्षदों का धरना तीसरे दिन भी जारी, अलाव जला काट रहे ठंडी रात शुरुआत में 18 तो अब आंदोलन करने वाले पार्षदों की संख्या हुई 22 गुरुवार से पार्षदों के आंदोलन का समर्थन देने कई मोहल्ले के लोग भी आएंगे फोटो 15 शेखपुरा 03 - शेखपुरा नगर परिषद परिसर में बुधवार को धरना देते वार्ड पार्षद। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनमानी एवं विभिन्न मांगों को लेकर बेमियादी धरना दे रहे नगर परिषद के वार्ड पार्षदों का आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। शुरुआत में वार्ड पार्षदों की संख्या 18 थी, अब बढ़कर 22 हो गई है। उपमुख्य पार्षद सेानी देवी के पति विजय पासवान भी पार्षदों के धरना में शामिल हो गये हैं। धरना दे रहे वार्ड नंबर 31 की वार्ड पार्षद वीणा देवी के पति पवन मंडल की तबीयत खराब हो गई है। विडंबना यह कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा तबीयत बिगड़ने पर भी न तो डाक्टर को बुलाया गया और न ही किसी तरह की इलाज की व्यवस्था की गई है। दिन-रात धरना पर बैठे पार्षदों को पड़ रही कड़ाके की ठंड में अलाव तापकर किसी तरह रात गुजारनी पड़ रही है। तीसरे दिन भी धरना दे रहे पार्षदों से बातचीत करने के लिए कोई आगे नहीं आया। योजनाओं में हेर-फेर करने, विकास योजनाओं में मनमानी सहित अन्य आरोपों को लगाकर पार्षद सोमवार से ही धरना दे रहे हैं। धरना में शामिल वार्ड पार्षद शहबाज खां, आनंदी यादव, मुकेश साव, अवधेश कुमार, मुरारी प्रसाद, अब्दुल समद, अर्जुन चौघरी आदि ने कहा कि पार्षदों के समर्थन में गुरुवार से विभिन्न वार्डों के आमलोग भी धरना में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।