कार्यपालक पदाधिकारी से हुई वार्ता, वार्ड पार्षदों का धरना समाप्त
कार्यपालक पदाधिकारी से हुई वार्ता, वार्ड पार्षदों का धरना समाप्त कार्यपालक पदाधिकारी से हुई वार्ता, वार्ड पार्षदों का धरना समाप्त
कार्यपालक पदाधिकारी से हुई वार्ता, वार्ड पार्षदों का धरना समाप्त मांगों को लेकर सोमवार से बैठे थे बेमियादी धरना पर 10 में से 7 मांगों को पूरा करने का मिला आश्वासन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीते सोमवार से मांगों को लेकर धरना पर बैठे नगर परिषद के वार्ड पार्षदों का धरना गुरुवार की देर शाम को समाप्त हो गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद पार्षदों ने अपना बेमियादी आंदोलन को समाप्त कर दिया है। धरना में शामिल पार्षद शाहबाज खान, आनंदी यादव, शिव कुमार यादव व अन्य ने कहा कि उनलोगों की 10 मांगों में से सात मांगें पूरी कर दी गयी हैं। जबकि, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना एवं कबीर अंतेष्टि योजना के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने सरकार से पत्राचार करने का आश्वासन दिया है। पार्षदों ने कहा कि यदि वादाखिलाफी की गई तो फिर से आंदोलन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।