बेमियादी धरना पर बैठे वार्ड पार्षद अब 19 से करेंगे अनशन
बेमियादी धरना पर बैठे वार्ड पार्षद अब 19 से करेंगे अनशन बेमियादी धरना पर बैठे वार्ड पार्षद अब 19 से करेंगे अनशन
बेमियादी धरना पर बैठे वार्ड पार्षद अब 19 से करेंगे अनशन योजनाओं में मनमानी के विरोध में चार दिनों से कर रहे आंदोलन वार्ड पार्षदों ने कहा, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड में बेमियादी धरना पर बैठे नगर परिषद के वार्ड पार्षदों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। चार बीत जाने के बाद भी वार्ता के लिए का बुलावा नहीं आने पर पार्षदों ने आंदोलन को और धार देने का मन बनाया है। धरना में शामिल वार्ड पार्षद शहबाज खां, आनंदी यादव, मुकेश साव, अवधेश कुमार, मुरारी प्रसाद, अब्दुल समद आदि ने बताया कि 19 जनवरी से सभी पार्षदों का आमरण अनशन शुरू होगा। इतना ही नहीं सीएम नीतीश नीतीश कुमार जब प्रगति यात्रा पर शेखपुरा आएंगे तो उनके समक्ष भी सभी पार्षद अपनी मांगों को रखेंगे। पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद की मनमानी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। पिछले चार दिन से वार्ड पार्षद रात - दिन धरना दे रहे हैं। फिर भी न तो नगर प्रशासन और न ही जिला प्रशासन कोई सुध ले रहा है। योजनाओं में हेरफेर, विकास योजनाओं में मनमानी करने सहित अन्य मांगों को लेकर पार्षद सोमवार से ही अनिश्चतकालीन धरना पर डटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।