बचपन से जज बनने की थी ख्वाहिश, अब जगी उम्मीद
बचपन से जज बनने की थी ख्वाहिश, अब जगी उम्मीदबचपन से जज बनने की थी ख्वाहिश, अब जगी उम्मीदबचपन से जज बनने की थी ख्वाहिश, अब जगी उम्मीदबचपन से जज बनने की थी ख्वाहिश, अब जगी उम्मीदबचपन से जज बनने की थी...
बचपन से जज बनने की थी ख्वाहिश, अब जगी उम्मीद
टेलर की बेटी ने सूबे में लायी आठवीं रैंक, लोगों में उत्साह
चार भाई-बहनों में दूसरे नम्बर पर है अफसाना खातून
फ़ोटो:
अफसाना : सूबे में आठवीं रैंक लाने की खुशी में पिता के हाथों मिठाई खाती अफसाना खातून।
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता
बचपन से फिल्मों में देखकर जज बनने की जो ख्वाहिश पैदा हुई, वह अब सच होने के करीब दिख रहा है। मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट ने इस ख्वाहिश में और जान डाल दी है। अब मैं जज बनकर लोगों का इंसाफ करूंगी। गरीबों व लाचारों को इंसाफ दिलाऊंगी।
मैट्रिक परीक्षा में सूबे में आठवीं रैंक लाने के बाद खुदागंज की रहने वाली अफसाना खातून ने बताया कि उनके पिता मो. जहांगीर टेलर की दुकान चलाते हैं। जबकि, मां शबाना खातून गृहिणी हैं। अफसाना ने बताया कि सबसे पहले तो वह इंटर की तैयारी करेगी और कोशिश करेगी कि उसमें इससे भी बेहतर स्थान प्राप्त हो। इसके लिए जितनी ज्यादा से ज्यादा तैयारी करने की जरूरत होगी, करेंगी। और, अपने ख्वाब को साकार करेंगी। मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके पिता ने बताया कि उनकी बेटी से काफी आशा है। वह शुरू से ही विलक्षण प्रतिभा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।