Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWaiting over formal merit list released

इंतजार खत्म, औपबंधिक मेधा सूची जारी

इंतजार खत्म, औपबंधिक मेधा सूची जारीइंतजार खत्म, औपबंधिक मेधा सूची जारीइंतजार खत्म, औपबंधिक मेधा सूची जारीइंतजार खत्म, औपबंधिक मेधा सूची...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 19 May 2021 10:02 PM
share Share
Follow Us on

इंतजार खत्म, औपबंधिक मेधा सूची जारी

सूची जारी होने के बाद भी एम्बुलेंस खरीद में लग सकता है दो माह

जिलेभर में 66 आवेदकों की जारी हुई सूची

एम्बुलेंस खरीद के लिए आवेदक को सरकार 50 प्रतिशत या 2 लाख का देगी अनुदान

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत हर प्रखण्ड में खरीदी जानी है 2 एम्बुलेंस

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व अति पिछड़ा को दी गयी है छूट

फोटो :

सदर एम्बुलेंस : सदर अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस।

बिहारशरीफ़। हिन्दुस्तान संवाददाता

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ज़िले के हर प्रखण्ड में दो एम्बुलेंस की खरीदारी होनी है। सभी प्रखंडों में इसकी प्रक्रिया तेज़ी से की जा रही है। इसके लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गयी है। बावजूद, अन्य प्रक्रियाओं के पूरा होते-होते एम्बुलेंस खरीद में करीब दो माह का वक़्त लग सकता है।

डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि औपबंधिक मेधा सूची के अनुसार जिलेभर में 66 आवेदकों की सूची जारी की गई है। एम्बुलेंस खरीदने के लिए सरकार 50 प्रतिशत या अधिकतम दो लाख रुपये तक का अनुदान देगी। इसके लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी गयी है। हर प्रखंड में दोनों जातियों के एक-एक लोगों को एम्बुलेंस खरीदने की आज़ादी दी गयी है।

उन्होंने बताया कि जिलेभर में ईबीसी के 34 तो एससी के 32 आवेदनों की मेधा सूची जारी हुई है। हालांकि, राजगीर में सभी कोटा पहले ही पूर्ण हो चुका है। 21 मई तक आपत्ति प्रमाण पत्र, 22 को आपत्ति निराकरण व अंतिम चयनित सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि, 24 तारीख को संबंधित बीडीओ द्वारा चयनित लाभुकों को चयन पत्र का तामिला करा दिया जाएगा।

उसके बाद 25 मई से लगातार वाहन खरीद के लिए चयनित लाभुकों से अनुदान राशि लेकर आवेदन प्राप्त किया जाएगा। आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर अनुदान की राशि सीएफएमएस के जरिए से लाभुकों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आठ व नौ जून को प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण और प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक व अनुशंसा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ़, रहुई, नूरसराय, सरमेरा, चंडी, परवलपुर, नगरनौसा, कतरी सराय व बेन में 3-3 तो अस्थावां 6, हरनौत 8, बिन्द, थरथरी, गिरियक व कराय परसुराय 2-2, हिलसा 5, एकंगरसराय, सिलाव व इस्लामपुर 4- 4 आवेदनों की मेधा सूची जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें