Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsVrindavan became a katuna with Sri Krishna 39 s leela

श्रीकृष्ण की लीला से वृंदावन बना कटौना

गिरियक के कटौना गांव में रासलीला का हो रहा आयोजनश्रीकृष्ण की लीला से वृंदावन बना कटौनाश्रीकृष्ण की लीला से वृंदावन बना कटौनाश्रीकृष्ण की लीला से वृंदावन बना कटौनाश्रीकृष्ण की लीला से वृंदावन बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 11 April 2021 08:11 PM
share Share
Follow Us on

गिरियक के कटौना गांव में रासलीला का हो रहा आयोजन

वृंदावन के कलाकार प्रस्तुत कर रहे हैं रासलीला

पावापुरी। निज संवाददाता

गिरियक प्रखंड के कटौना गांव में श्रीराम महायज्ञ के अवसर पर रामलीला व रासलीला का आयोजन हो रहा है। महायज्ञ आयोजन समिति इसका संचालन कर रही है। शनिवार को रासलीला में श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया गया। कृष्ण की माखनचोरी व राधा की गोदभराई की रस्म देखकर लोग भावविभोर हो गया। कटौना में साक्षात वृंदावन के दर्शन हो गये।

समिति के लोगों ने बताया कि वृंदावन से आये कलाकार रासलीला को प्रस्तुत कर रहे हैं। रात को 9 बजे से 11 बजे तक इसका मंचन होता है। सोमवार को इसका समापन हो जाएगा। इसके लिए आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है। पिछले आठ दिनों से कटौना में उत्सव का माहौल है। आसपास के कई गांवों के लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा रामकथा व भावगत कथा का वाचन भी किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें