Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsViolent clash firing in Dharampur over children 39 s dispute

बच्चों के विवाद में धरमपुर में हिंसक झड़प, गोलीबारी

पक्ष में से कोई भी सरकारी अस्पताल में इलाज कराने नहीं पहुंचे है और न ही किसी पक्ष द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 26 March 2021 11:00 PM
share Share
Follow Us on

बच्चों के विवाद में धरमपुर में हिंसक झड़प, गोलीबारी

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

गुरुवार की देर शाम को बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी चली। इतना ही नहीं दोनों पक्षों में बाद में गोलीबारी हुई है। मारपीट में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। परंतु, दोनों पक्ष में से कोई भी सरकारी अस्पताल में इलाज कराने नहीं पहुंचे है और न ही किसी पक्ष द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

पूछे जाने पर हथियावां ओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने घटना से अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि किसी द्वारा इस तरह की सूचना नहीं दी गई है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम को खेलने के दौरान बच्चों के बीच में विवाद हुआ तो बड़े भी कूद गये। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठियां चलने लगीं। बाद में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार के बाद शुक्रवार की सुबह में भी दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई थी। हालांकि गोलीबारी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें