Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफVibrant Decorations Enhance Hilsa Sun Temple Chhath Ghat Preparations

सतरंगी लड़ियों से गुलजार हुआ हिलसा का सूर्य मंदिर छठ घाट

सतरंगी लड़ियों से गुलजार हुआ हिलसा का सूर्य मंदिर छठ घाटसतरंगी लड़ियों से गुलजार हुआ हिलसा का सूर्य मंदिर छठ घाटसतरंगी लड़ियों से गुलजार हुआ हिलसा का सूर्य मंदिर छठ घाटसतरंगी लड़ियों से गुलजार हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 6 Nov 2024 10:46 PM
share Share

सतरंगी लड़ियों से गुलजार हुआ हिलसा का सूर्य मंदिर छठ घाट फोटो हिलसा छठ घाट : हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण करते एसडीओ प्रवीण कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा शहर के सूर्य मंदिर छठ घाट के अलावा अन्य घाटों की सफाई के साथ भव्य तरीके से सजाया गया है। एसडीओ प्रवीण कुमार सूर्य मंदिर छठ घाट पर तैयारियों का जायजा लिया। कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ अमर कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। ऐतिहासिक सूर्य मंदिर छठ घाट पर व्यवस्था के मामले में दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर है। व्रतियों के ठहरने के लिए नगर परिषद द्वारा एसयू कॉलेज परिसर के लगभग पांच हजार स्कॉयर फिट में सुविधायुक्त टेंट सिटी का निर्माण कराया है। इसमें पांच सौ से अधिक श्रद्धालु रह सकेंगे। टेंट सिटी में बड़ा स्क्रीन वाला टीवी लगाया गया है। मधुर आवाज में छठ गीत बजते रहेंगे। शुद्ध पेयजल, लाइट व अन्य सुविधाएं भी रहेंगी। तालाब के बीच फव्वारा आकर्षण का केंद्र सूर्य मंदिर घाट के चौतरफा लगे पेड़, बिजली खंभे व मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटें लगायी गयी हैं। टेंट लाइट बना रहे रणजीत कुमार ने बताया कि घाट पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था के साथ तालाब के बीचों बीच दो फव्वारे लगाये गये हैं। 50 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये: भीड़ पर नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सौ मीटर के एरिया में 50 आईपी बुलेट कैमरे लगाये जाएंगे। इसके अलावे दो जगहों पर बड़े स्क्रीन वाले एलईडी भी रहेगा। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि व्रतियों के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें