Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsUrgent Repair Needed for IT Center Building in Sarmera

सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र भवन की मरम्मत करने के लिए अधिकारी को लिखा पत्र

सरमेरा में प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र भवन की मरम्मत के लिए बीडीओ रौशन भूषण ने अधिकारियों को पत्र लिखा है। 27 फरवरी 2019 को 10 करोड़ की लागत से बने इस भवन की मरम्मत नहीं हुई है। भवन में कई विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 21 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र भवन की मरम्मत कराने के लिए बीडीओ रौशन भूषण ने भवन प्रमंडल के अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता से इसे बनवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी 2019 को 10 करोड़ की लागत से इस भवन को बनाया गया था। लेकिन, पांच साल बीत जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है। न ही भवन का रंग रोगन हुआ है। इस भवन में प्रखंड कार्यालय के अलावा अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड पंचायत राज कार्यालय, प्रखंड सहकारिता कार्यालय, प्रखंड शिक्षा कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय व अन्य विभाग चल रहे हैं। भवन के कई भागों में प्लास्टर गिर रहा है। बिजली के तार भी सही से काम नहीं कर रहा है। उन्होंने इसकी कॉपी एसडीओ, डीडीसी व डीएम को भी भेजी है। इसमें उन्होंने इस भवन की तत्काल मरम्मत करवाने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें