Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफUnpaid Teachers to Protest in Patna on November 28 Demanding Long Overdue Funds

वित्तरहित कर्मी 28 को पटना में करेंगे प्रदर्शन

वित्तरहित कर्मी 28 को पटना में करेंगे प्रदर्शन वित्तरहित कर्मी 28 को पटना में करेंगे प्रदर्शन वित्तरहित कर्मी 28 को पटना में करेंगे प्रदर्शन वित्तरहित कर्मी 28 को पटना में करेंगे प्रदर्शन ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 23 Nov 2024 09:09 PM
share Share

वित्तरहित कर्मी 28 को पटना में करेंगे प्रदर्शन सभी संस्थानों में 25 को शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी करेंगे संकल्प सभा हरनौत, निज संवाददाता। वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 28 नवंबर को विधानमंडल के समक्ष प्रदर्शन तथा महाधरना का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाफल के आधार पर राज्य के करीब 500 इंटरमीडिएट महाविद्यालय, 225 संबद्ध डिग्री महाविद्यालय व 600 माध्यमिक विद्यालयों को वर्ष 2006 से अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। इससे शिक्षकर्मियों को भुगतान किया जाता है। लेकिन, सरकार की गलत नीतियों के कारण 2016-17 से कुल सात वर्षों का अनुदान लंबित है। इसके कारण शिक्षक कर्मियों में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। आरपीएस कॉलेज के प्राचार्य सह वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र कुमार सिन्हा, नालंदा जिला अध्यक्ष डॉ. संगीता सिन्हा, महासचिव प्रो विजय कुमार पांडेय ने बयान जारी कर बताया कि दीपावली, छठ पूजा, दशहरा जैसे त्योहारों पर भी अनुदान का भुगतान नहीं की गया। इससे कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर सात वर्षों के बकाया अनुदान का एकमुश्त भुगतान, अनुदान के बदले वेतनमान, सेवानिवृत्ति की आयु में पांच साल की वृद्धि, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन व अन्य सुविधाएं देने, माध्यमिक विद्यालयों का संबंधन, विद्यालय कोड का निलंबन वापस लेने एवं पूर्व के तरह वर्ष 2026 के लिए भी पंजीयन की सहमति प्रदान करने सहित प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन प्रारंभ हो गया है। इसे लेकर 25 नवंबर 2024 को राज्यभर के वित्तरहित शिक्षाकर्मी अपने-अपने संस्थानों में संकल्प सभा का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम को प्रचारित एवं प्रसारित कर 28 नवंबर को बड़ी संख्या में पटना पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें