अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की हत्या
अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की हत्याअलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की हत्याअलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की हत्याअलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की हत्याअलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की हत्याअलग-अलग...
बिन्द में पीटकर मार डाला युवक को
नगरनौसा में हत्या कर सड़क किनारे फेंकी लाश
अस्थावां में युवक की संदिग्ध मौत
फोटो:
बिन्द हत्या-बिन्द थाना क्षेत्र के जक्की गांव में रोते-बिलखते मृतक के परिजन।
नालंदा। हिन्दुस्तान टीम
जिले के अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने तीन युवकों की लाशें गिरा दी। बिन्द में बदमाशों ने एक युवक को पीटकर मार डाला। शव मिलने के बाद ग्रामीण शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इधर, नगरनौसा में तेजधार हथियार के वार से युवक की हत्या कर लाश सड़क किनारे फेंक दी। इसी तरह, अस्थावां में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।
घर से बुलाकर ले गये, सुबह मिली लाश:
बिन्द थाना क्षेत्र के जक्की गांव में लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या कर दी गयी। मृतक रामनंदन मिस्त्री का 38 वर्षीय पुत्र प्रसन्नजीत शर्मा है। परिजन का आरोप है कि सोमवार की शाम एक युवक उसे घर से बुलाकर ले गया। सुबह में गांव के बाहर उसकी लाश बरामद की गयी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया। परिजन की मांग थी कि गांव में चल रहे शराब के धंधे को बंद किया जाए। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस शव उठाने में सफल हुई।
पत्नी ललिता देवी ने बताया कि वह पटना में रहकर लकड़ी मिस्त्री का काम करते थे। दो दिन पहले होली मनाने के लिए घर आये थे। घर भी बनवाना था। सोमवार की शाम वह खाना खाकर घर में बैठे थे। उसी समय गांव का ही एक युवक उन्हें बुलाने आया। प्रसन्नजीत के पास 20 हजार रुपये भी थे। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे। सुबह गांव के बाहर नदी के पास महिलाओं ने लाश देखकर शोर मचाया। शव मिलते ही कोहराम मच गया। गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे चोट के निशान थे। पुलिस पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये। उनका कहना था कि गांव में बड़े पैमाने में शराब का धंधा होता है। इससे अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है। हत्या में इन्हीं लोगों का हाथ है। ग्रामीणों ने कहा कि जबतक इनपर कार्रवाई नहीं होगी, शव उठाने नहीं देंगे। घंटों बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने ग्रामीणों को मनाया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक भी लकड़ी मिस्त्री नहीं था। इसलिए डीहरा गांव से बुलाकर परिवार को गांव में बसाया गया था। मृतक पांच भाईयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
नुकीले हथियार के वार से की हत्या:
नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगवां गांव के पास मंगलवार की सुबह सड़क पर एक युवक की लाश मिली। सिर में नुकीला हथियार घोंपकर उसकी हत्या की गयी थी। मृतक की पहचान गांव निवासी शालीग्राम महतो के 28 वर्षीय पुत्र रविकांत राणा के रूप में की गयी है। हालांकि, हत्या का कारण सामने नहीं आया है। परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि, ग्रामीण रिश्तेदार से विवाद या फिर प्रेम प्रसंग के कारण हत्या होने की चर्चा कर रहे हैं।
गांव में इस बात की चर्चा है कि सोमवार की शाम 8 बजे तक उसे देखा गया था। 10 बजे वह वहीं पर गिरा था, जहां से उसकी लाश मिली। सुबह में शव मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष नारद मुनी सिंह ने बताया कि देखने से ऐसा लगता है कि नुकीले हथियार को सिर में घोंपकर हत्या की गयी है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं को सामने रखकर छानबीन कर रही है।
घर में मिली युवक की लाश:
अस्थावां। थाना क्षेत्र के रजवां गांव में सोमवार को घर से युवक की लाश मिली। बांस की सीढ़ी से फंदे के सहारे लटकी लाश को पुलिस ने बरामद किया। मृतक सहदेव रविदास का 40 वर्षीय पुत्र टुनी रविदास है। ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। किसी का कहना है कि गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को टांग दिया गया। कोई इसे आत्महत्या बता रहा है। पुलिस भी इसे आत्महत्या बता रही है।
मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पत्नी ने आत्महत्या करने का आवेदन दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। लाश के गले पर काला निशान मिला है। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।