ऑक्सीजन ठगी मामले में दो और गिरफ्तार
ऑक्सीजन ठगी मामले में दो और गिरफ्तारऑक्सीजन ठगी मामले में दो और गिरफ्तारऑक्सीजन ठगी मामले में दो और गिरफ्तारऑक्सीजन ठगी मामले में दो और गिरफ्तारऑक्सीजन ठगी मामले में दो और गिरफ्तारऑक्सीजन ठगी मामले...
दिल्ली पुलिस ने कतरीसराय में की कार्रवाई
कतरीसराय। निज संवाददाता
ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी करने का मामला काफी लंबा चलता दिख रहा है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम पिछले 10 दिनों से लगातार नालंदा में छापेमारी कर रही। कतरीसराय थाना की पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने मैरा गांव से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित भगीरथ पासवान का पुत्र राजेश पासवान है। दूसरा नाबालिग है। उसे थाने से ही जमानत दे दी गयी है। इससे पहले भी पुलिस नवादा और शेखपुरा से इस मामले में कई ठगों को गिरफ्तार कर चुकी है। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल लोकेशन ट्रक करने के बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। गिरफ्तार राजेश पासवान को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की टीम अपने साथ ले गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।