कल्याणपुर की महिला समेत दो की कोरोना से मौत
कल्याणपुर की महिला समेत दो की कोरोना से मौतकल्याणपुर की महिला समेत दो की कोरोना से मौतकल्याणपुर की महिला समेत दो की कोरोना से मौतकल्याणपुर की महिला समेत दो की कोरोना से...
कल्याणपुर की महिला समेत दो की कोरोना से मौत
युवक छत्तीसगढ़ में रहकर करता था कारोबार
कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई सात
फोटो:
कोरोना टेस्ट: माइक्रो कंटेनमेंट जोन में क्लोज कंटैक्ट वालों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी।
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान टीम
शहर के कल्याणपुर की 34 वर्षीया महिला की पीएमसीएच में तो परवलपुर के विक्रमपुर गांव के 40 वर्षीय युवक रविरंजन की मौत छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के कारण हुई। महिला एक बीजेपी नेता की पत्नी थी। वहीं युवक के परिजन भी वहां कोरोना संक्रमित हैं। संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान नालंदा के सात लोगों की अब तक कोरोना के कारण जान जा चुकी है। जबकि, जिला में 306 से अधिक संक्रमण के एक्टिव मामले हैं। सोमवार को 134 संक्रमित मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को 16 नए मामले मिले।
एपियोडर्मियोलोजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने बताया कि माइक्रो कंटेंनमेंट जोन में अभियान चलाकर संक्रमित में क्लोज कंटैक्ट में आने वालों की जांच की जा रही है। साथ ही वहां के लोगों को घरों में सुरक्षित रहने को कहा गया है। उन क्षेत्रों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है।
पति-पत्नी दोनों हुए थे संक्रमित:
विक्रमपुर गांव का युवक व उसकी पत्नी दोनों संक्रमित हुई थीं। युवक रविरंजन परिवार के साथ कई सालों से छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में रहकर दुकान चलाता था। बारह दिन पहले पति-पत्नी दोनों संक्रमित हुई। इलाज के बाद पत्नी पूरी तरह ठीक हो गयी। जबकि रविरंजन की हालत बिगड़ती चली गयी। अंतत: मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
नूरसराय में 34 वर्षीय युवक पॉजिटिव:
कोरोना संक्रमण का कहर नूरसराय में थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय अस्पताल में कोरोना एंटीजेन जांच में देहात संस्था का एक 34 वर्षीय कर्मी पॉजिटिव मिला है। यह कर्मी सोहसराय का निवासी है। स्थानीय अस्पताल व रतनपुरा गांव में 53 लोगों की एंटीजेन जांच की गयी। वहीं 51 लोगों का सैंपल वीटीएम जांच के लिए लिया गया है। स्थानीय अस्पताल में सीओ प्रभाकर पटेल समेत 80 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। टीकाकरण कार्य में एएनएम अंजू, हेल्थ मैनेजर शाहिद, स्थापना लिपिक सुबोध कुमार व अन्य ने सहयोग किया।
हरनौत में दो संक्रमित, 15 की हुई जांच:
हरनौत में कल्याण बिगहा की महिला समेत दो संक्रमित मिले हैं। 40 वर्षीय युवक हरनौत बाजार का रहने वाला है। मंगलवार को हरनौत अस्पताल में 15 सैंपलों की एंटिजेन जांच में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जबकि, 72 सैंपलों को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। कल्याणबिगहा व हरनौत अस्पताल में 140 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।