Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTwo Arms Traffickers Arrested in Bihar with Weapons and Ammunition

भारी मात्रा में हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तारभारी मात्रा में हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तारभारी मात्रा में हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तारभारी मात्रा में हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 20 Dec 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

भारी मात्रा में हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार बिहार एसटीएफ व दीपनगर थाना की पुलिस ने की कार्रवाई बंदूक, पिस्तौल, देसी कट्टा व कारतूस बरामद दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास से हुई गिरफ्तारी फोटो: तस्कर01-दीपनगर थाना में गिरफ्तारी के बाद लाये गये हथियार तस्कर। तस्कर02-हथियार तस्करों से बरामद किये गये बंदूक व कारतूस। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार एसटीएफ ने दीपनगर थाना के सहयोग से गुरुवार की रात भारी मात्रा में हथियार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पुराने तस्कर हैं और पूरे बिहार में घूमकर हथियारों की सप्लाई करते थे। उनके पास से बंदूक, पिस्तौल, देसी कट्टे व भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। उनकी गिरफ्तारी दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास मोड़-बिजवनपर गांव के पास अस्थावां जाने वाले मार्ग से हुई है। कार्रवाई का नेतृत्व बोधगया एसटीएफ के एसआई नरेन्द्र कुमार झा कर रहे थे। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा गांव निवासी मरहूम सत्तार के पुत्र नौशाद खान और दीपनगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार उर्फ झा जी के रूप में की गयी है। उनके खिलाफ दीपनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है। ये हुए बरामद: 12 बोर पम्प एक्शन एसबीबीएल बंदूक, तीन देसी कट्टे, दो देसी पिस्टल, .315 बोर के 150 कारतूस और 12 बोर के 30 कारतूस। डिलीवरी की मिली थी सूचना : एसटीएफ को दीपनगर थाना क्षेत्र में हथियार की डिलीवरी किये जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसटीएफ की टीम का गठन किया गया। स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर डिलीवरी करने से पहले ही दोनों बदमाशों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हथियारों की डिलीवरी कर रहा है। एसटीएफ इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गयी है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें